नई दिल्ली. आपने बहुतों के मुंह से सुना होगा कि किसी के दिल का रास्ता पेट के रास्ते होकर गुजरता है. इसीलिए किसी को इम्प्रेस करना हो तो आपको स्वादिष्ट खाना बनाना आना चाहिए. कहने का सीधा सा मतलब ये है कि हमे खाना बनाने के लिए तो हर कोई समझता है, लेकिन किचन में साफ-सफाई के तौर-तरीके शायद ही आपकों कोई बताएं. इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कि किचन में कैसे किसी चीज को रोज साफ करें.
1. फ्रिज
फ्रिज को साफ करने के लिए गरम पानी और मीठा सोडा लें. इसकी मदद से आसानी से फ्रिज साफ हो जाएगा.
2.सिंक
अक्सर आप सिंक में चिपचिपे पन्न से परेशान होंगे. तो इसके लिए सरल तरीका ये है कि इसे कई बार गरम पानी से धोए. इसके बाद एक कप सफेद सिरका डालें और बेसन को थोड़े से बेकिंग पाउडर से साफ करें.
माइक्रोवेव को साफ करने के लिए एक बाउल में 2 कप पानी डालें. अब इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इस मिश्रण को माइक्रोवेव में रख दें. और 5 मिनट के लिए माइक्रोवेव को ऑन कर दें. इसके बाद माइक्रोवेव ऑफ कर कॉटन के कपड़े से साफ करें. ऐसी आसान सफाई से माइक्रोवेव साफ भी हो जाएगा और इसकी महक भी आने लगेगी.
4. किचन का फर्श
अगर किचन के फर्श पर कोई चिपचिपी चीज गिर गई हो, तो उस पर ब्लीच डाल दें और फिर उसे ब्रश से रगड़े. ऐसा करने से फर्श का चिपचिपा पन्न दूर हो जाएगा.
5.किचन कैबिनेट
इसे साफ करने के लिए ल्किविड सोप और सिरका लें औऱ इस मिश्रण से कैबिनेट को पोछें. इसके बाद इसे गरम पानी से भी साफ करें. ऐसा करने से आप पाएंगे कि सफाई पहले के मुकाबले आसान हो गई है.