Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा को इस तरह से बनाएं खास, भेजें ये ग्रीटिंग्स

बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा को इस तरह से बनाएं खास, भेजें ये ग्रीटिंग्स

नवरात्रि का आखिरी दिन दशहरा होता है. दशहरा या विजयादशमी एक ऐसा दिन जब रावण के पुतले को जलाया जाता है और उसे बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. देश को हर कोने में लोग अपने-अपने अंदाज में दशहरा मनाते हैं. लेकिन आपका दशहरा हो सकता है खास जानिए कैसे.

Advertisement
  • September 29, 2017 5:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: नवरात्रि का आखिरी दिन दशहरा होता है. दशहरा या विजयादशमी एक ऐसा दिन जब रावण के पुतले को जलाया जाता है और उसे बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. देश को हर कोने में लोग अपने-अपने अंदाज में दशहरा मनाते हैं. लेकिन आपका दशहरा हो सकता है खास जानिए कैसे.
 
डिजीटल के इस युग में आजकल लोग सोशल मीडिया पर ही अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. यही वजह है कि हर त्योहार पर लोग सोशल नेटवर्किंग साईट्स जैसे फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर अपने फ्रेंड्स को विश करने के लिए तरह तरह के फनी Quotes यानि ग्रीटिंग्स भेजते हैं.
 
Dussehra 2017: SMS, Wishes, Whatsapp Messages And Facebook Greetings
 
आज हम आपको दशहरा के अवसर पर कुछ ऐसे ही Quotes बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपने दोस्तों और जानने वालों को भेजकर दशहरा विश कर सकते हैं. ये ग्रीटिंग्स हैं.
 
dussehra messages dussehra images
 
दशकों से दशहरा का पर्व हिंदू धर्म में इसी तरह मनाया जाता रहा है. माना जाता है कि इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध कर लंका पर विजय पाई थी और अपनी पत्नी यानि देवी सीता को उसकी कैद से वापस ले आए थे.
 
 
dussehra sms dussehra photos
 
दशहरा भारत में प्रसिद्ध त्योहार है, जो शारदीय नवरात्रि के 9 दिन बाद 10 वें दिन मनाया जाता है. दशहरा पर्व ‘विजयादशमी’ के नाम से भी मनाया जाता है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का है. भगवान राम की दशानन रावण पर विजय के उपलक्ष्य में दशहरे का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है.
 
 
संस्कृत भाषा में ‘दशहरा’ का अर्थ है कि 10 बुराइयों को दूर करें, जबकि विजयादशमी का अर्थ विजया(विजय) दशमी (10दिन) है. इस दिन शस्त्र पूजा की जाती है. दशहरे को अहंकार, काम क्रोध और बुराइयों को दूर कर शांति और अच्छे व्यवहार को अपनाने का संकल्प दिवस भी मान सकते हैं.
 

Tags

Advertisement