चार दिन पहले मुंबई पुलिस ने मोरल पुलिसिंग के नाम पर 40 युगलों को शर्मसार किया और अब शिवसेना के कब्जे वाले बृह्नमुंबई नगर निगम यानी BMC ने सेक्स क्राइम रोकने के लिए लड़कियों के पुतलों को अंडरगारमेंट्स पहनाने पर रोक लगाने का मन बना लिया है.
मुंबई. चार दिन पहले मुंबई पुलिस ने मोरल पुलिसिंग के नाम पर 40 युगलों को शर्मसार किया और अब शिवसेना के कब्जे वाले बृह्नमुंबई नगर निगम यानी BMC ने सेक्स क्राइम रोकने के लिए लड़कियों के पुतलों को अंडरगारमेंट्स पहनाने पर रोक लगाने का मन बना लिया है.
बीएमसी में घाटकोपड़ से बीजेपी काउंसलर रितु तावड़े ने इसी साल 26 अप्रैल को बीएमसी में प्रस्ताव दिया था कि इस तरह के पुतलों से लड़कों में यौन उत्कंठा बढ़ती है जिससे सेक्स क्राइम्स होते हैं.
तावड़े ने इस आधार पर पुतलों को अंदर के कपड़े पहनाने पर रोक लगाने का प्रस्ताव रखा था. इस प्रस्ताव को बीएमसी ने 16 मई को ही पारित कर दिया है. बीएमसी प्रमुख सीताराम कुंटे अगर इसे मंजूर कर लेते हैं तो मुंबई में शोरूम और कपड़े की दुकानों में लड़कियों के पुतले भी ढंके-छुपे ही नजर आएंगे.