नई दिल्ली. कर्नाटक के मैसूर का दशहरा सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी मशहूर है. मैसूर में दशरहा मनाने की परंपरा 600 साल से भी पुरानी है. इस मौके पर कर्नाटक सरकार ने 44 केबिन वाली लक्जरी ट्रेन का आयोजन करने जा रही है.
कर्नाटक सरकार ने इस विशेष अवसर पर आने वाले पर्यटकों के लिए दो ट्रिप का आयोजन किया है. पहले टूर के लिए 23 से 25 सितंबर के बीच यात्रा होगी, जबकि दूसरा टूर 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगा. इसके लिए पर्यटकों को दक्षिण भारत घूमने का भी मौका मिलेगा. इस टूर के लिए 30 हजार रुपये प्रति व्यक्ति का किराया निर्धारित किया गया है.
बता दें 88 सीटों वाली दशहरा स्पेशल ट्रेन पहले ही फुल हो चुकी है. लेकिन इस स्पेशल ट्रेन में आप अभी टिकट बुक करवा सकते हैं. 23 सितंबर को चलने वाली ट्रेन में सीटें अभी खाली हैं. नवरात्रि पर्व के मौके पर कर्नाटक पर्यटन विभाग स्पेशल ऑफर दे रही हैं.
दुनिया भर में मशहूर मैसूर दशरहा देखने के लिए टिकट मिलना बेहद मुश्किल होता है. इस भव्य मौके पर आप किफाइती रकम में कर्नाटक की लक्जरी ट्रेन the Golden Chariot में सफर कर सकते हैं.
इस लक्जरी ट्रेन में यात्रियों को खाना, रहना, जैसी सारी सुविधाएं इसी बजट में मिलेगी. इसीलिए आप जल्द ही द गोल्डन चेरिएट की बुकिंग कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.