नवरात्र में शारीरिक संबंध बनाना खतरनाक है या सिर्फ एक टैबू ?

क्या सच में नवरात्र के वक्त सेक्स करना खतरनाक हो सकता ? या सिर्फ एक टैबू मात्र है. जी हां कुछ लोगों का मानना है कि नवरात्र के वक्त सेक्स करना खतरनाक हो सकता है. लेकिन कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि नवरात्र के दौरान सेक्स करने से कोई खतरा नहीं है लेकिन अगर आप शक्ति की अराधना में लगे है तो सेक्स से परहेज करें.

Advertisement
नवरात्र में शारीरिक संबंध बनाना खतरनाक है या सिर्फ एक टैबू ?

Admin

  • September 20, 2017 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: क्या सच में नवरात्र के वक्त सेक्स करना खतरनाक हो सकता ? या सिर्फ एक टैबू मात्र है. जी हां कुछ लोगों का मानना है कि नवरात्र के वक्त सेक्स करना खतरनाक हो सकता है. लेकिन कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि नवरात्र के दौरान सेक्स करने से कोई खतरा नहीं है लेकिन धार्मिक तौर पर देखा जाए तो अगर आप शक्ति की अराधना में लगे हैं तो सेक्स से परहेज करें.
कई बार लोग इसलिए भी सेक्स नहीं करते क्योंकि दिमाग में एक डर बैठ जाता है और अक्सर यह डर दिमाग पर इतना ज्यादा हावी होता है कि अगर हम इस नियम-कानून को न मानें तो सकता है कुछ बुरा हो सकता है.
नवरात्र में 10 दिन का ब्रेक बढ़ा सकता है पार्टनर के बीच प्यार
नवरात्र के वक्त अगर आप थोड़े वक्त के लिए अपने पार्टनर से दूरी बना लेते हैं तो हो सकता है आप दोनों के बीच ज्यादा प्यार और लगाव बढ़ जाए. हालांकि, ये सिर्फ 10 दिन की दूरी है लेकिन प्यार बढ़ाने के लिए काफी है. ऐसा कहा जाता है कि – ‘जंग और दूरी के बाद ही मोहब्बत का मजा कुछ और है’.
एक दूसरे का मन बन जाए तो बिल्कुल इंतजार न करें
एक जवान और स्वस्थ आदमी के लिए सेक्स भी भूख और नींद की तरह है. अगर कपल को ऐसा फील हो रहा है कि उन्हें सेक्स करनी चाहिए तो बिल्कुल करिए. लेकिन इन सब में एक बात ध्यान जरूर रखें कि ये सब होने के बाद शर्मिंदगी नहीं होनी चाहिए कि हमने नियम कानून नहीं माना और सेक्स कर लिया.
नवरात्र के वक्त सेक्स न करना, ये आपकी मर्जी 
नवरात्र के वक्त सेक्स ना करना ये आपकी मर्जी है. इसको धर्म से जोड़ कर ना देखें. ये आपकी मर्जी है कि आपको पूजा के दौरान सेक्स करना है या नहीं.  कहते है न कि कभी-कभी साधू जीवन भी कमाल को होता है तो ये 10 दिन के बहाने आप अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव ला सकते हैं.
दिमाग और शरीर को शांत करने के लिए श्रद्धा से जो करें
इन दिनों फास्ट रह कर पूजा करना ये आपकी श्रद्धा है इसके लिए कोई आपको जबर्रदस्ती नहीं कर सकता. अक्सर एक बात कही जाती है कि एक इंसान का दिमाग और शरीर जिस काम में शांत रहे उसे वही करना चाहिए.
सेंस को कंट्रोल करने का काम
इन दिनों फास्ट करने के लिए इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि ताकि आप अपने सेंस को कंट्रोल में कर सके. कहते हैं न जब आपके सेंस कंट्रोल में होते है तो आपको कोई बाहरी शक्ति नहीं हरा सकती.

Tags

Advertisement