नई दिल्ली: सुंदर दिखने की चाह हर किसी इंसान के अंदर होती है. इसी चाह में अक्सर लोग अपने चेहरे पर हजारों रुपए खर्च करके तो चमका लेते हैं. लेकिन अपने काले काले घुटनों और कोहनियों की वजह से उन्हें कई बार शर्मिंदा होना पड़ता है.
लेकिन अब आपको इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा सस्ता और घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने घुटनों और कोहनियों के कालेरन को बिल्कुल साफ कर सकते हैं.
इसके लिए आप सबसे पहले एक खीरा लें. फिर उस खीरे के स्लाइड्स काट कर उससे अपने घुटने और कोहनियों के काले वाले हिस्सों पर कुछ देऱ तक रगड़ें.
इसे रगड़ने के बाद अब इसे अब कुछ देर तक ऐसे ही लगाकर छोड़ दें और फिर बाद में ठंडे पानी से धो लें. इस बीच एक कटोरे में चीनी लें और इसे दूध के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर पेस्ट तैयार कर लें.
अब इस पेस्ट से कालेपन वाली जगह पर हल्का-हल्का स्क्रब करें. स्क्रब के इस जगह पर प्याज़ का पेस्ट, नींबू के रस, शहद और बेसन से बने मिश्रण का पेस्ट लगाकर छोड़ दें और बाद में पानी से धो दें. ऐसा कुछ दिनों तक लगातार करने से आप घुटनों और कोहनियों के कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं.