नई दिल्ली. अगर आप घूमने फिरने के शौकिन हैं, लेकिन सामान्य जगह घूम घूम कर आप बोर हो गए हैं तो आप देश के फेमस बीच पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. साथ ही अगर आप समुद्र किनारे घूमना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं उन फेमस Beaches की लिस्ट जो देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी बहुत फेमस हैं.
1. वर्कला बीच
वर्कला बीच, जिसे पापनासम बीच का नाम से भी जाना जाता है. ये बीच केरल में है. यह अरब सागर और हिन्द महासागर का हिस्सा है. इस बीच पर प्राकृतिक सौंदर्य का अनोखा रूप देखने मिलता है. केरल का ये बीच बेहद साफ और सुंदर है.
2. पुरी बीच
पुरी ओड़िशा का एक जिला है. पुरी वैसे तो धार्मिक स्थान के लिए फेमस है. लेकिन पुरी बीच भी बहुत फेमस है. यहां के समुद्री तटों पर सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्य बहुत आनंददायक होते हैं, जिसे देखने के लिए लोग बहुत उत्सुक रहते हैं.
3.अगोंडा बीच
ये बीच गोवा में है. अनूठी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इस बीच पर लाखों लोग यहां आते हैं. अगर आप समुद्र के किनारे बैठना चाहते हैं तो ये बीच आपके लिए बेस्ट साबित होगा.
4. मेनड्रीम बीच
इस बीच की फेमस बात ये है कि यहां आप रंग बिंरगें हट यानि झोपड़ी देखने को मिलेगी. ये भी गोवा में स्थित है.
5. राधानागर बीच
राधानगर बीच हैवलाक में सबसे मुख्य बीच है और बहुत सुंदर भी. चारों ओर हरे भरे पेड़ों से ढका हुआ ये बीच समुद्र किनारे मस्ती करने वालों के लिए जन्नत है.