बेल्जियम के इस आदमी के पास है सबसे ज्यादा क्रिस्टल बॉल

ब्रसेल्स. बेल्जियम के स्थानीय निवासी एंडन अकायन अपने अनूठे शौक की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. एंडन को क्रिस्टल बॉल संग्रहित करने का शौक है. उन्होंने विश्व में सर्वाधिक क्रिस्टल बॉल संग्रहित किए हैं. ग्रैंड पैलेस ऑफ ब्रसेल्स के नजदीक अपने कार्यालय में उनके पास 2,000 से अधिक क्रिस्टल बॉल हैं. इनमें से […]

Advertisement
बेल्जियम के इस आदमी के पास है सबसे ज्यादा क्रिस्टल बॉल

Admin

  • August 8, 2015 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

ब्रसेल्स. बेल्जियम के स्थानीय निवासी एंडन अकायन अपने अनूठे शौक की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. एंडन को क्रिस्टल बॉल संग्रहित करने का शौक है. उन्होंने विश्व में सर्वाधिक क्रिस्टल बॉल संग्रहित किए हैं.

ग्रैंड पैलेस ऑफ ब्रसेल्स के नजदीक अपने कार्यालय में उनके पास 2,000 से अधिक क्रिस्टल बॉल हैं. इनमें से कुछ दुर्लभ हैं और कुछ काफी लोकप्रिय सैंट लुई, बकारैट और कलिची हैं. ये 200 साल पुरानी हैं. साथ ही उनके पास बहुरंगी और बहुआयामी क्रिस्टल बॉल हैं जो 18वीं से 20वीं सदी तक शाही राजघरानों के हैं.

एंडन अकायन को अब अपने इस अदुभत शौक की वजह से अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने का इंतजार है. वह अपना निजी संग्रहालय स्थापित करने की योजना बना रहे हैं. यह संग्रहालय 2,000 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला होगा और पांचमंजिला होगा. इसमें क्रिस्टल बॉल ऑफ स्टेयर्स और लुईस लेलोप जैसी दुर्लभ क्रिस्टल बॉल को भी रखा जाएगा.

IANS

Tags

Advertisement