Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • ये घरेलू नुस्खे मिनटों में हिचकी की समस्या को कर देंगे दूर

ये घरेलू नुस्खे मिनटों में हिचकी की समस्या को कर देंगे दूर

कई लोग असमय होने वाली हिचकी से परेशान रहते हैं. कहा तो जाता है कि हिचकी आए तो समझ लेना कि कोई याद कर रहा होगा. लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता है. कई बार गले में कुछ फंस जाने से या मौसम में बदलाव के कारण भी ऐसा होता है. इस समस्या से निजात पाने के लिए आप बहुत आसान से घरेलू नुस्खों का उपयोग कर सकते हैं.

Advertisement
  • September 12, 2017 7:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. कई लोग असमय होने वाली हिचकी से परेशान रहते हैं. कहा तो जाता है कि हिचकी आए तो समझ लेना कि कोई याद कर रहा होगा. लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता है. कई बार गले में कुछ फंस जाने से या मौसम में बदलाव के कारण भी ऐसा होता है. इस समस्या से निजात पाने के लिए आप बहुत आसान से घरेलू नुस्खों का उपयोग कर सकते हैं.
 
1.एक चम्मच शहद 
कहा जाता है कि अगर हिचकी आ रही हो तो ऐसे समय में एक या दो चम्मच शहद खा लें. इससे आपकी हिचकी कुछ ही मिनटों में रुक जाएगी.
 
 
2. चीनी
हिचकी आने पर तुरंत एक चम्मच चीनी का सेवन करें. इससे थोड़ी देर में ही हिचकी आना बंद हो जाएगी. घोल में चुटकी भर नमक भी मिला दे और इस पानी को थोड़ा-थोड़ा और धीरे-धीरे पिए. सीप कर पीने से हिचकी थोड़ी देर मे बंद हो जाती है.
 
3.काली मिर्च 
अगर आपकी हिचकी रुक रही हो तो आप तीन चार काली मिर्च के दाने और थोड़ी सी चीनी को मुंह में रख लें. इसे धीरे धीरे चूसते रहें. इससे थोड़ी ही देर में आपकी हिचकी रुक जाएगी.
 
 
4. चॉकलेट पाउडर
चॉकलेट पाउडर को खाने से भी हिचकी की समस्या ठीक हो जाती है. हिचकी के दौरान चॉकलेट पाउडर न मिले तो आप कोई भी कैंडी भी खा सकते हो. ऐसा करने से कहा जाता है कि आपका ध्यान भटक जाएगा और हिचकी रुक जाएगी.
 
5.नींबू 
अगर एल्कोहॉल पीने की वजह से हिचकी आ रही है तो नींबू चबाकर भी हिचकी रोक सकते हैं. नींबू का एक चौथाई टुकड़ा काट कर मुंह में डालें. फौरन हिचकी में आराम आ जाएगा.

Tags

Advertisement