Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • स्कूल में आपके बच्चों को गंदे तरीके से कोई टच न करें, इससे पहले इन नियमों को जरूर सिखाएं

स्कूल में आपके बच्चों को गंदे तरीके से कोई टच न करें, इससे पहले इन नियमों को जरूर सिखाएं

स्कूल में बच्चों के साथ बढ़ती घटनाओं से बचने के लिए यूपी पुलिस के प्रवक्ता राहुल श्रीवास्तव ने कुछ खास टिप्स बताया है. राहुल श्रीवास्तव ने ट्वीट के जरिए कुछ ऐसे टिप्स शेयर किए हैं जिसकी मदद से इन घटनाओं से बचा जा सकता है.

Advertisement
  • September 11, 2017 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: स्कूल में बच्चों के साथ बढ़ती घटनाओं से बचने के लिए यूपी पुलिस के प्रवक्ता राहुल श्रीवास्तव ने कुछ खास टिप्स बताया है. राहुल श्रीवास्तव ने ट्वीट के जरिए कुछ ऐसे टिप्स शेयर किए हैं जिसकी मदद से इन घटनाओं से बचा जा सकता है.
 
उन्होंने इसके लिए एक लिस्ट भी शेयर की है जो माई बॉडी, माई रूल्स के नाम से हैं.  इसमें उन्होंने यह बताने का प्रयास किया है किस समय आपको क्या करने की जरूरत है. चाहे वो छेड़खानी की घटना हो या फिर नॉर्मल.

किस-किस चीज को ‘ना’ कहें:-

1.अगर कोई आपको किस, हग, या हाथ मिलाने की कोशिश करें वह भी जबरन तो उसको सीधे मुंह ‘ना’ बोलें.
2.मैं अपने शरीर का मालिक हूं और कोई मुझे नहीं बताएगा कि, मुझे क्या करना है और क्या नहीं.
 
अपने प्राइवेट पार्ट को लेकर ये नियम बनाएं:-
1.मेरा प्राइवेट पार्ट, मेरे बॉडी का पार्ट है चाहे वह क्यों न मेरे नहाते वक्त कपड़ो के अंदर रहे.
2.किसी को कोई हक नहीं है उसे टच करने का.
3.किसी को कोई हक नहीं है उसकी फोटो खिंचने का.
4.किसी को हक नहीं है वह मुझे इसकी फोटो दिखाए, अगर कोई मेरे साथ ऐसा कुछ करता है तो मैं अपनी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए अपने घर के मेमंबर को बताउंगी.
 
मेरे सेफ्टी नेटवर्क
1.मुझे बस इन लोगों पर विश्वास करना है
2.वह मेरे मां, पापा, दादी मां, दादा जी होंगे. अगर कही भी मुझे ऐसा कुछ फील हुआ या हैरान कर देने वाली घटना हुई तो सबसे पहले मैं अपने घर के इन लोगों को बताउंगी.
 
बता दें कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या और दिल्ली के शाहदरा स्थित गांधी नगर इलाके में एक प्राइवेट स्कूल में 5 साल की बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने आने पर ये निर्देष दिए हैं.
 
रेयान स्कूल के प्रबंधन से पूछताछ करने हरियाणा पुलिस का एक दल मुंबई पहुंचा गया है. सूत्रों की माने तो इस वक़्त हरियाणा पुलिस की टीम कांदीवली के हेड ऑफ़िस में मौजूद है लेकिन इस कोई आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं कर रहा है.
 
 
बता दें कि एक तरफ रेयान स्कूल की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है तो दूसरी ओर आज दिल्ली के हाईप्रोफाइल प्रेजेडियम स्कूल में बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है. जहां प्रेजेडियम स्कूल के डांस टीचर ने एक बच्ची को कहा कि ‘मैं पहले तुम्हारे आई कार्ड फिर शर्ट और उसके बाद तुम्हारे स्कर्ट उतारूंगा. 
 
 
घटना की शिकायत मिलने के बाद स्कूल कमेटी ने इस पूरे मामले की और पाया कि टीचर की गंदी हरकतों की वजह से बच्चियां काफी परेशान हैं. कमेटी ने जांच पूरी करने के बाद टीचर नीरज को 9 सितंबर को स्कूल से बाहर कर दिया. बता दें कि ये मामला अशोक विहार के प्रेजेडियम स्कूल का है.

 

Tags

Advertisement