Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • ये 5 टिप्स कर देंगे गर्लफ्रेंड को आपके प्यार में पागल, जिंदगी भर के लिए हो जाएगी आपकी

ये 5 टिप्स कर देंगे गर्लफ्रेंड को आपके प्यार में पागल, जिंदगी भर के लिए हो जाएगी आपकी

प्यार दुनिया का सबसे नायाब तोहफा है. हर कोई अपने लिए एक लव पार्टनर ढूंढना चाहता है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप जिंदगी भर के लिए आपने पार्टनर को अपना बनाने में कामयाब हो जाएंगे. इन टिप्स को अपनाने से आपका लव पार्टनर आपको कभी छोड़कर नहीं जाएगा.

Advertisement
tips to stay in love forever
  • February 28, 2018 4:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दुनिया: प्यार दुनिया का सबसे नायाब तोहफा है. हर कोई अपने लिए एक लव पार्टनर ढूंढना चाहता है, जिसे वो दिल से चाहे और वो लव पार्टनर भी उसको पूरे दिल से चाहे. कई बार लव पार्टनर के बीच फिजीकल रिलेशन होने के बावजूद भी सब कुछ ठीक नहीं रहता है और धीरे-धीरे दूरियां बढ़ती जाती हैं. इसके अलावा बहुत से लोगों को हमेशा यह डर भी सताता रहता है कि कहीं उनका प्यार यानि पार्टनर उन्हें छोड़कर न चला जाए. इसके लिए जरूरी है कि प्यार करने के लिए उसे संभालकर रखना. जी हां आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आपका प्यार जिंदगी भर के लिए आपका हो जाएगा.

जी हां इन टिप्स को अपनाने के बाद आपको इस टेंशन से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा कि आपका पार्टनर कहीं आपको छोड़कर न चले जाए. ये टिप्स बेहद आसान भी हैं.

भरोसा रखें

प्यार का दूसरा नाम है विश्वास. जी हां आपको अपने प्यार पर पूरा भरोसा होना चाहिए. किसी बात को लेकर शक करना और लड़ना छोड़ दें

ख्याल रखना

आपको अपने प्यार का पूरा ख्याल रखना चाहिए. आपके पार्टनर को क्या पसंद है क्या नहीं पसंद. उसकी हर छोटी सी छोटी चीज का ध्यान रखना. इससे वो हमेशा के लिए आप पर डिपेंड हो जाएगी या जाएगा. अगर आप कभी उसके पास नहीं भी होंगे तो भी उसको आपकी कमी जरूर खलेगी.

एक-दूसरे को अटेंशन दें

कपल को हमेशा अपने लिए टाइम निकालना चाहिए. जब आप अपने पार्टनर के साथ हों तो सिर्फ उसी से बात करें और पूरा वक्त उसी के साथ बिताएं. अपनी हर छोटी-छोटी बातें भी उससे शेयर करें. ऐसा करने से आप दोनों बेहद करीब आ जाएंगे.

हर बात में न टोंके और थोड़ा स्पेस दें

प्यार करने वाले कपल के बीच थोड़ा पर्सनल स्पेस भी होना चाहिए. अपने पार्टनर को बात-बात में या किसी काम के लिए या कपड़ों के लिए बार-बार न टोंके. इसके अलावा हर वक्त पार्टनर के साथ चिपके भी न रहें. इससे दूसरा पार्टनर इरीटेट हो सकता है और आपसे दूरी बनानी शुरू कर सकता है.

ईगो को दूर रखें

प्यार मे ंईगो की कोई जगह नहीं होती. अक्सर प्यार करने वाले कपल के बीच ईगो ही उनकी दूरी का सबसे बड़ा कारण होता है. 

खतरनाक केमिकल वाले रंगो को दूर कर ऑर्गेनिक कलर के साथ मनाएं इको फ्रेंडली होली

एक जैसी ड्रेस पहनकर हो गए हैं बोर तो इन लॉन्ग, मिनी और मिडी स्कर्ट से खुद को दें स्टाइलिश लुक

 

Tags

Advertisement