September 11, 2024
  • होम
  • दिमाग को खोखला कर सकती हैं ये 5 चीजें, आज ही छोड़ें वरना खतरे में पड़ सकती है जिंदगी!

दिमाग को खोखला कर सकती हैं ये 5 चीजें, आज ही छोड़ें वरना खतरे में पड़ सकती है जिंदगी!

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : August 12, 2024, 10:53 pm IST

Worst Food For Brain: हमारा दिमाग शरीर का सबसे अहम हिस्सा है, और इसे सही तरह से काम करने के लिए हमें अपने खानपान पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। जहां कुछ चीजें हमारे दिमाग को ताकत देती हैं, वहीं कुछ ऐसी भी हैं जो इसे कमजोर बना सकती हैं। आइए जानते हैं 5 ऐसे फूड्स के बारे में, जो दिमाग तक खून पहुंचने में रुकावट डाल सकते हैं और उसकी कार्यक्षमता को बिगाड़ सकते हैं।

1. अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स

बाहर के खाने जैसे पेस्ट्री, केक, और फ्रेंच फ्राइज से डिप्रेशन और स्ट्रेस का खतरा बढ़ जाता है। ये चीजें दिमाग की याददाश्त को कमजोर कर सकती हैं और दिमाग में सूजन पैदा कर सकती हैं, जो खतरनाक हो सकता है।

2. जरूरत से ज्यादा मीठा

बहुत ज्यादा मीठा खाना सिर्फ दिल के लिए ही नहीं, बल्कि दिमाग के लिए भी नुकसानदेह है। यह ब्रेन में इंसुलिन प्रतिरोध बढ़ा सकता है, जिससे सीखने और याददाश्त पर बुरा असर पड़ सकता है।

3. ट्रांस फैट

ट्रांस फैट, जो अनसैचुरेटेड फैट होते हैं, दिमाग में सूजन और न्यूरोनल एक्टिविटी को स्लो करने का कारण बन सकते हैं। ये फैट मांस, डेयरी प्रोडक्ट्स और वनस्पति तेल में पाए जाते हैं।

4. रिफाइंड कार्ब्स

पास्ता और कुकीज जैसे रिफाइंड कार्ब्स में न फाइबर होता है और न ही पोषक तत्व। इन्हें खाने से शुगर और इंसुलिन का लेवल बढ़ सकता है, जिससे याददाश्त कमजोर हो सकती है।

5. अल्कोहल

बहुत ज्यादा शराब पीना न केवल लिवर और पाचन तंत्र के लिए नुकसानदायक है, बल्कि यह ब्रेन की नसों को भी डैमेज कर सकता है। इसलिए, अल्कोहल से जितना बचा जाए, उतना अच्छा है।

 

ये भी पढ़ें: बारिश के बाद डेंगू का बढ़ा खतरा, बच्चों को बचाने के लिए अपनाएं ये उपाय

ये भी पढ़ें: टीनएजर्स में बढ़ रहा एनोरेक्सिया और बुलिमिया का खतरा, जानें कारण और बचाव के तरीके

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन