रूखी त्वचा से निजात पाने के लिए इन घरेलू नुस्खों का करें यूज

नई दिल्ली. रूखी यानि ड्राई स्किन अक्सर महिलाओं के चेहरे की रौनक छीन लेती है. ऐसी स्किन से चेहरा छिल जाता है और जलन होने लगती है. अगर आप ऐसी रूखी स्किन से परेशान हैं तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर निजात पा सकते हैं. इन नुस्खों से आपकी स्किन को कोई साइडइफेक्ट भी नहीं […]

Advertisement
रूखी त्वचा से निजात पाने के लिए इन घरेलू नुस्खों का करें यूज

Admin

  • September 3, 2017 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. रूखी यानि ड्राई स्किन अक्सर महिलाओं के चेहरे की रौनक छीन लेती है. ऐसी स्किन से चेहरा छिल जाता है और जलन होने लगती है. अगर आप ऐसी रूखी स्किन से परेशान हैं तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर निजात पा सकते हैं. इन नुस्खों से आपकी स्किन को कोई साइडइफेक्ट भी नहीं होगा.
 
1. अंडा 
अंडे का प्रयोग एक अच्छे फेस मास्क के रूप में हो सकता है. यह त्वचा के लिए आवश्यक प्रोटीन तो प्रदान करता ही है, साथ ही त्वचा में कसावलाने में भी मदद करता है. अंडे के पैक को लगाने से चेहरी का रूखा पन भी ठीक हो जाएगा और चेहरे की चमक भी लौटेगी.
2. जैतून तेल
 त्वचा के लिए जैतून का तेल बहुत फायदेमंद है। रोजाना चेहरे पर इसकी मसाज करने से त्वचा की झुर्रियां समाप्त हो जाती हैं और त्वचा में नमी और चमक बनी रहती है.
 
3. शहद 
चेहरे के डेड सेल्स निकालने के लिए शहद का प्रयोग फेस स्क्रब बनाने में भी किया जा सकता है. फेस स्क्रब बनाना हो तो नमक और चीनी पाउडर संभाग में ले, आधा चमच नींबू का रस डाले और एक चमच शहद. इस को चेहरे पर लगाके अच्छी तरह घिसने से डेड स्किन सेल्स निकल जाएँगे. 
 
 
4. केला 
केले को मैश करके साफ चेहरे पर लगाएं, इस पेस्‍ट को लगाने से पहले चेहरे को अच्‍छी तरह साफ कर लीजिए। उसके बाद हलका सूखने पर सादे पानी से धो लीजिए। यह चेहरे की त्वचा को मुलायम और रेशमी बनाने में मदद करता है.
 
5.ग्‍लिसरीन
ग्‍लिसरीन का यूज कर चेहरे का रूखा पन दूर किया जा सकता है. कच्चे दूध में दो-चार बूँदें ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा कोमल हो जाती है.

Tags

Advertisement