नई दिल्ली. बारिश के मौसम में अक्सर महिलाएं अपने ऑयली और चिपचिपे बालों से परेशान रहती हैं. इस परेशानी से छुटाकारा पाने के लिए महिलाएं न जाने क्या क्या जतन नहीं करती. इन ऑयली हेयर्स के लिए इनखबर आपके लिए लाएं हैं ऐसे नुस्खे जिसे इस्तेमाल करने से आप इस प्रॉबल्म से निजात पा सकते हैं. इन स्टेस्प को फोलो करने से आप अपने हेयर को और खूबसूरत, शाइनी और स्लिकी बना सकते हैं.
ऑयली हेयर के लिए आप पपीता और सेब को मैश करके इसमें बेसन को मिला लें. फिर इस पेस्ट को अपने हेयर्स में लगाएं. करीब आधा घंटे के बाद शैम्पू से हेयर्स वॉश करलें. ऐसा करने से आपके बालों में ऑयल नहीं बल्कि शाइन दिखेगी.
आजकल गर्ल्स अपने दो मुंहे बालों से परेशान रहती है. हर महीने हेयर्स की ट्रिमिंग के बाद भी ये प्रॉबल्म खत्म नहीं होती तो आप अंडे के पीले भाग को लेकर उसमें तीन चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच एलोवेरा जेल लेकर अच्छी तरह से मिलाएं. इसके बाद इस पेस्ट को बालों में लगाएं.
अंडा बालों की शाइन के लिए भी कारगार घरेलु नुस्खा होता है. इस नुस्खु को अक्सर महिलाएं यूज करती हैं. लेकिन अगर आप अंडे में थोड़ा कच्चा दूध मिलाकर बालों में लगाएंगी तो बाल घने और चमकदार हो जाएंगे.
केले का यूज कर आप अपने बालों की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आप एक केले को मैश कर उसमें दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं. इससे बालों में डेंड्रफ कम होगा.