Advertisement

VIDEO: समुद्र की लहरों पर तेज दौड़ाई बाइक

मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के एक स्टंटमैन ने तहिति की समुद्री लहरों पर अद्भुत तरीके से बाइक चलाने का ‘करिश्मा’ कर दिखाया है. उन्होंने अपनी दो साल की कड़ी मेहनत के बाद ये कारनामा कर दिया. 34 साल के रॉबी मैड्डो मैडिसन ने बताया कि ये कारनामा करने के लिए उन्होंने केटीएम-250 एसएक्स बाइक में कुछ बदलाव […]

Advertisement
  • August 4, 2015 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के एक स्टंटमैन ने तहिति की समुद्री लहरों पर अद्भुत तरीके से बाइक चलाने का ‘करिश्मा’ कर दिखाया है. उन्होंने अपनी दो साल की कड़ी मेहनत के बाद ये कारनामा कर दिया.

34 साल के रॉबी मैड्डो मैडिसन ने बताया कि ये कारनामा करने के लिए उन्होंने केटीएम-250 एसएक्स बाइक में कुछ बदलाव किया था, ताकि वह लहरों पर बिना डूबे नाव की तरह चल सके.

कैसे आया ख्याल?
यूं तो रॉबी ने पहले भी कई हैरतंगेज कारनामे करने की कोशिश की है जिनमें ग्रीस के कोरिंथ कैनल और लंदन के टॉवर ब्रिज से कूदने का प्रयास शामिल है. लेकिन इस बार रॉबी सफल रहे. रॉबी ने बताया कि जब उसने पत्नी को वेकबोर्डिंग(wakeboarding) करते देखा तभी उन्हें समुद्र में बाइक से सर्फ करने का ख्याल आया. इसके बाद काफी कोशिश के बाद आखिरकार रॉबी सफल हुए.

Tags

Advertisement