नई दिल्ली. साल का दूसरा सूर्यग्रहण सोमवार को यानी आज है. ये सूर्यग्रहण भारतीय समय अनुसार 9 बजकर 16 मिनट पर शुरू होगा और रात 2 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगा. भारत में इस दौरान रात रहेगी तो यहां पर कहीं भी सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा. ग्रहण का ज्यादा प्रभाव यूरोप, उत्तर/पूर्व एशिया, उत्तर/पश्चिम अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका में पश्चिम, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, आर्कटिक की ज्यादातर हिस्सों में दिखेगा. 99 सालों बाद अमेरिकी महाद्वीप में पूर्ण सूर्यग्रहण होगा.
बता दें कि आप इसका ये मतलब बिल्कुल न निकाले की सूर्यग्रहण का असर भारत में नहीं पड़ेगा. इस ग्रहण का प्रभाव भी हर सूर्य ग्रहण की तरह अच्छे बुरे प्रभाव पड़ सकते हैं. हिन्दु परम्परा के अनुसार सूर्यग्रहण के दौरान कई चीज की मनाही होती है. इस दिन गर्भवती महिला को ग्रहण के समय बाहर नहीं निकला चाहिए. सूर्य की रोशनी में आने से महिला को रोका जाता है.
इसी तरह नए जोड़ो को सेक्स और रोमांस की भी मनाही होती है. कहा जाता है ग्रहण के दिन शादीशुदा जोड़ें को शारीरिक सबंध बनाने से परहेज करना चाहिए. लोगों का मानना है कि ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा विस्तरित होती हैं. साथ ही ऐसा करने से रिश्तो पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसीलिए ये जानकारी कप्लस को होना आवश्यक है.
ऐसे ही सूर्यग्रहण के दिन किसी भी व्यक्ति को सूर्यग्रहण के समय बाल और कपड़े नहीं निचोड़ने चाहिए. किसी भी ग्रहण में शुभ कार्य निषेध होते हैं. हिंदु पंरम्परा के अनुसार सूर्यग्रहण में ग्रहण शुरु होने से चार प्रहर पूर्व भोजन नहीं करना चाहिये.