Advertisement

हार्ट अटैक की पहचान है आसान, ये उपाय बचा सकते हैं आपकी जान

इस बात से तो हम सब वाकिफ हैं कि जब दिल के दौरा पड़ता है तो सीने में बहुत तेज दर्द होता है. लेकिन जब सीने के दर्द होता है तो उसको महज एक दर्द मानकर न चलें. ऐसा मानकर घर पर बैठे रहने में रिस्क है. कुछ ऐसे लक्षण हैं जो आपको नजर आएं

Advertisement
  • August 17, 2017 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: इस बात से तो हम सब वाकिफ हैं कि जब दिल के दौरा पड़ता है तो सीने में बहुत तेज दर्द होता है. लेकिन जब सीने के दर्द होता है तो उसको महज एक दर्द मानकर न चलें. ऐसा मानकर घर पर बैठे रहने में रिस्क है. कुछ ऐसे लक्षण हैं जो आपको नजर आएं तो सीधे आप अस्पताल भागें क्योंकि हर्ट अटैक में इलाज कितनी जल्दी शुरू हुआ, ये सबसे महत्वपूर्ण चीज है.
 
डॉक्टर जांच के बाद बता सकता है कि आपके सीने में उठने वाला दर्द हर्ट अटैक वाला है या गैस का दर्द या सामान्य दर्द लेकिन आप खुद डॉक्टर बनने की बजाय ऐसे हालात में डॉक्टर के पास चले जाएं तो बाद में पछताने जैसा कुछ नहीं होगा. 
 
 
ऐसे पहचाने लक्षण पहचानना
अगर सीने में उठने वाला दर्द सामान्य होगा तो आप आराम से कोई दवा लेकर लौट आएंगे लेकिन अगर वो हर्ट अटैक वाला हुआ तो आप सही समय पर डॉक्टर के हाथ में होंगे जो आपकी जान को बचा सकता है. कुछ सामान्य लक्षण जो आप खुद नोटिस कर सकते हैं कि सीने में उठा ये दर्द असल में हर्ट अटैक है और आपको तुरंत अस्पताल जाना चाहिए.
 
अस्पताल तुरंत जाएं
जब आपके बाएं हाथ में दर्द होता है तो उस दर्द पर ध्यान दें क्योंकि हम लोग कई बार ये मान कर बैठ जाते हैं कि वो हाथ दब जाने या गलत सोने की वजह से या गैस की वजह से हो रहा है. बाएं हाथ की किसी एक ऊंगली से लेकर कंधे तक पूरा लगातार मरोड़ जैसा दर्द कर रहा हो तो आप नीम-हकीम के चक्कर में पड़ने या खुद कोई दवा लेने के बदले अस्पताल पहुंच जाएं तो बेहतर होगा.
 
 
समय न गवाएं
हाथ से उठा दर्द फिर सीने तक पहुंच जाता है और सीने में बेचैनी भरा दर्द शुरू हो जाता है. पसीना चलने लगेगा. इस तरह का लक्षण दिखे तो बिल्कुल भी समय ना गंवाएं और साधारण दर्द की कोई दवा खाकर उसके ठीक होने में समय बर्बाद ना करें. सीधे अस्पताल जाएं. सामान्य दर्द होगा तो भी, नहीं होगा तो भी, आप सुरक्षित रहेंगे.

Tags

Advertisement