न्यूयार्क: फ्रेंच आर्टिस्ट क्रिस्टोफ बेउरेगार्ड ने टैटू के जरिए इंसानों के बारे में बड़ा खुलासा करने की कोशिश की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिस्टोफ बेउरेगार्ड ने अपनी एक सीरीज प्रकाशित की है जिसमें उन्होंने कुछ फोटो को शामिल किया है .
इस सीरीज में सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें 4 ऐसे फोटो शामिल गए जिसमें 4 लोगों के बॉडी पार्ट में टैटू दिख रहे थे और फिर वही 4 लोगों के वापस से ऐसे फोटो लिए गए जिसमें इनका फेस कवर कर दिया गया था.
इस फोटो के साथ आर्टिस्ट ने कई अजीबोगरीब कैप्शन लिखे हैं, जिसे आम आदमी के लिए समझना मुश्किल है. इस फोटो के पीछे कई ऐसे राज है जिसे समझना आसान नहीं है. क्रिस्टोफ ने अपनी ‘पेंटिमेन्टि’ सीरीज में ऐसे फोटो को शामिल किया और साथी फोटो में जो टैटू दिख रहे हैं, उसको लेकर कई खुलासे किये.
एक फोटो उन्होंने एक मॉडल की डाली जिसके टैटू मिटे हुए थे लेकिन आर्टिस्ट के बारे में जिक्र करते हुए क्रिस्टोफ ने कहा कि इस टैटू के आउटर लाइन अभी भी कई कहानी बयां कह रही है.
क्रिस्टोफ ने टैटू वाले अजीबोगरीब फोटो डालकर लिखा कि जब हम अपने आप को किसी के सामने ज्याद एक्सप्रेस करते हैं तो इसका मतलब साफ है कि हम सच्चाई को छिपाते हैं. इसलिए किस्टोफ हमेशा टैटू वाले लोगों की तस्वीर लेते हैं और उनके मुंह को कवर करते हैं या यूं कहें कि वह कभी भी उनके फेस को रिवील नहीं करते हैं.
क्रिस्टोफ ने एक ऐसे लड़के की फोटो ली जिसके शरीर पर कई तरह की कला कृति बनी हुई थी और ऐतिहासिक चित्र बने हुए थे. उन्होंने पेंटिमेन्टि सीरी में इन दोनों के बीच समानताएं बताई साथ ही कहा कि एक कलाकार के काम का निशान शुरू में पेंट की परतों के नीचे छिपा जाता है लेकिन समय के साथ वह दिखने लगता है.