Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • पार्टनर देखती है पोर्न तो हो जाइये सावधान क्योंकि आने वाला समय ज़िंदगी में डाल सकता है खलल

पार्टनर देखती है पोर्न तो हो जाइये सावधान क्योंकि आने वाला समय ज़िंदगी में डाल सकता है खलल

पोर्न देखने से जहां एक तरफ कुछ समय के लिए संतुष्टि मिलती है तो वहीं दूसरी ओर इसके ढ़ेर सारे साइड इफेक्ट्स भी है. कई एक्सपर्ट्स महिलाओं को पोर्न या अश्लील मूवीज ना देखने की चेतावनी भी दे चुके है. कनाडा में हुई एक स्टडी के मुताबिक पोर्न देखने वाली महिलाएं अपने पति या बॉयफ्रेंड से असंतुष्ट रह सकती है और उनके अपने पति या पार्टनर से रिश्ते खराब भी हो सकते है.

Advertisement
  • August 8, 2017 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: पोर्न देखने से जहां एक तरफ कुछ समय के लिए संतुष्टि मिलती है तो वहीं दूसरी ओर इसके ढ़ेर सारे साइड इफेक्ट्स भी है. कई एक्सपर्ट्स महिलाओं को पोर्न या अश्लील मूवीज ना देखने की चेतावनी भी दे चुके है. कनाडा में हुई एक स्टडी के मुताबिक पोर्न देखने वाली महिलाएं अपने पति या ब्वॉयफ्रेंड से असंतुष्ट रह सकती है और उनके अपने पति या पार्टनर से रिश्ते खराब भी हो सकते है. 
 
दरअसल कनाडा स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू बर्न्सविक की स्टडी में साफ हुआ है कि पोर्न फिल्मों में सबकुछ एवरेज से ज्यादा बताया जाता है. इनमें सेक्सुअल इंटरकोर्स भी ज्यादा लंबा चलता है और महिलाएं भी जल्दी व आसानी से ओर्गास्म का अनुभव कर लेती हैं.
 
ऐसी स्थिती में पोर्न देखने वाली महिलाएं अपने पार्टनर्स से जादा बेहतर सेक्सुअल परफॉरमेंस की चाहत रख बैठती है.  लेकिन असल ज़िंदगी में पुरुषों के लिए पोर्न मूवीज जैसा परफॉर्म करना मुमकिन नहीं है. इसलिए महिलाओं में निराशा और असंतुष्टि का भाव पनपने लगता है.
 
 
वैज्ञानिकों की माने तो पोर्न फिल्में देखकर अपने पार्टनर्स से भी ऐसी अपेक्षा करने लगती हैं जिसकी वजह से उनके लाइफ में कई तरह की प्रॉब्लम शुरु होती है. वहीं वो दूसरी तरफ ऐसी बातों से बिलकुल अनजान होती हैं कि पोर्न फिल्मों में सबकुछ प्लांटेड होता है जिसे सिर्फ लोगों को एट्रेक्ट करने के लिए बनाया जाता है.
 
बता दें कि इससे पहले भी एक रिसर्च सामने आई थी जिसमें ये बात सामने आई थी कि ऑफिस जाने वाली लड़की पोर्न की ज्यादा दीवानी होती है. हाल ही हुए एक सर्वे में यह बात सामने निकल कर आयी है कि ऑफिस जाने वाली महिलाएं पोर्न की ज्यादा दीवानी होती हैं. इस सर्वे में बताया गया है कि ऑफिस जाने वाली लड़कियां स्ट्रैस के कारण ज़्यादा पॉर्न फिल्म देखती हैं.
 
 
इस सर्वे में ये बताया गया है की हर तीन में से एक महिला पोर्न की दीवानी होती है. इस सर्वे के अनुसार करीब 20 फीसदी पुरूष और 13 फीसदी महिलाएं ऑफिस में काम के दौरान पॉर्न देखना पसंद करते हैं.
 
इंटनेट की दुनिया में इस समय लगभग ढाई करोड़ वेबसाइट पोर्न फिल्मों से जुड़ी हुई हैं. जो की इन्टरनेट पर मौजूद वेबसाइट का 12 फीसदी है. आज कल लोगों खासकर कामकाजी महिलाओं में पोर्न की दीवानगी सर चढ़ कर बोल रही हैं. इन्टरनेट पर हर एक मिनट में लगभग 20 लाख लोग पोर्न देखते हैं.
 
 
इस सर्वे में बताया गया है कि ऑफिस जाने वाली ज्यादातर महिलाऐं स्ट्रेस में रहती हैं इसलिए अपने स्ट्रेस को दूर करने के लिए महिलाऐं ऑफिस के काम करते वक्त पोर्न देखना पसंद करती हैं.

 

Tags

Advertisement