Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Photos: ‘टा-टा टॉवल ब्रा’ ने महिलाओं की अंडर गारमेंट्स की दुनिया में क्यों मचाई खलबली ?

Photos: ‘टा-टा टॉवल ब्रा’ ने महिलाओं की अंडर गारमेंट्स की दुनिया में क्यों मचाई खलबली ?

वैसे तो आपने ब्रा या बिकनी में रैंप वॉक करते मॉडल्स को तो कई बार देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ब्रा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लेकर इनदिनों तहलका मचा हुआ है. इस ब्रा का नाम है टा-टा टॉवल ब्रा.

Advertisement
  • August 7, 2017 5:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: वैसे तो आपने ब्रा या बिकनी में रैंप वॉक करते मॉडल्स को तो कई बार देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ब्रा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लेकर इनदिनों तहलका मचा हुआ है. इस ब्रा का नाम है टा-टा टॉवल ब्रा.
 
 

One of our favorite styles and best sellers – the reversible polkadot #TaTaTowel. Doesn't get more #comfortable than this.

A post shared by @tatatowels on

जी हां महिलाओं की अंडर गारमेंट्स की दुनिया में टा-टा टॉवल नाम की इस ब्रा हंगामा मचा रखा है. दरअसल, इस ब्रा को कुछ तरह डिजाइन ही किया गया है जिसे लेकर ये हर किसी की नजर पर चढ़ चुकी है.
 

Getting a relaxing start to this #weekend in the green reversible #TaTaTowel loungewear.

A post shared by @tatatowels on

यह ब्रा पूरी तरह से कपड़े की बनी हुई है जो कि हॉल्टर नेक बिकनी की तरह गले पर टिकी रहती है. पहली बार देखने में लोगों को काफी अटपटी लग रही है. इसी वजह से टा-टा टॉवल ब्रा को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है. 
 

Whip up a little #breakfast in comfort in the reversible Green/Polkadot #TaTaTowel.

A post shared by @tatatowels on

टा-टा टॉवल ब्रा को लेकर सोशल मीडिया पर संग्राम मचा हुआ है. कुछ लोग इस ब्रा को अच्छा बता रहे हैं तो एक वर्ग टा-टा टॉवल ब्रा को बिल्कुल फालतू बता रहा है. इतना ही नहीं महिलाओं का एक वर्ग का कहना है कि टा-टा टॉवल ब्रा के आने के बाद महिलाओं को कई दिक्कतों से छुटकारा मिल सकता है. जो आयदिन उन्हें झेलनी पड़ती है. 

Tags

Advertisement