Photos: ‘टा-टा टॉवल ब्रा’ ने महिलाओं की अंडर गारमेंट्स की दुनिया में क्यों मचाई खलबली ?
Photos: ‘टा-टा टॉवल ब्रा’ ने महिलाओं की अंडर गारमेंट्स की दुनिया में क्यों मचाई खलबली ?
वैसे तो आपने ब्रा या बिकनी में रैंप वॉक करते मॉडल्स को तो कई बार देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ब्रा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लेकर इनदिनों तहलका मचा हुआ है. इस ब्रा का नाम है टा-टा टॉवल ब्रा.
August 7, 2017 5:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: वैसे तो आपने ब्रा या बिकनी में रैंप वॉक करते मॉडल्स को तो कई बार देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ब्रा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लेकर इनदिनों तहलका मचा हुआ है. इस ब्रा का नाम है टा-टा टॉवल ब्रा.
जी हां महिलाओं की अंडर गारमेंट्स की दुनिया में टा-टा टॉवल नाम की इस ब्रा हंगामा मचा रखा है. दरअसल, इस ब्रा को कुछ तरह डिजाइन ही किया गया है जिसे लेकर ये हर किसी की नजर पर चढ़ चुकी है.
यह ब्रा पूरी तरह से कपड़े की बनी हुई है जो कि हॉल्टर नेक बिकनी की तरह गले पर टिकी रहती है. पहली बार देखने में लोगों को काफी अटपटी लग रही है. इसी वजह से टा-टा टॉवल ब्रा को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है.
टा-टा टॉवल ब्रा को लेकर सोशल मीडिया पर संग्राम मचा हुआ है. कुछ लोग इस ब्रा को अच्छा बता रहे हैं तो एक वर्ग टा-टा टॉवल ब्रा को बिल्कुल फालतू बता रहा है. इतना ही नहीं महिलाओं का एक वर्ग का कहना है कि टा-टा टॉवल ब्रा के आने के बाद महिलाओं को कई दिक्कतों से छुटकारा मिल सकता है. जो आयदिन उन्हें झेलनी पड़ती है.