Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • 20 देश की लिस्ट है इसमें कि किस देश की औरतों के लिए संतुष्ट होने वाला प्लेटाइम क्या है ?

20 देश की लिस्ट है इसमें कि किस देश की औरतों के लिए संतुष्ट होने वाला प्लेटाइम क्या है ?

क्या आपको पता है दुनिया के किस कोने की महिला सेक्सुअली सैटिस्फाइड ज्यादा होती हैं ? क्या आप सोच सकते हैं कि इस देश के मर्द सेक्स के वक्त अपनी पार्टनर से ज्यादा सेक्सुअली सैटिस्फाइड होते हैं.

Advertisement
  • July 21, 2017 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: क्या आपको पता है दुनिया के किस कोने की महिला सेक्सुअली सैटिस्फाइड ज्यादा होती हैं ? क्या आप सोच सकते हैं कि इस देश के मर्द सेक्स के वक्त अपनी पार्टनर से ज्यादा सेक्सुअली सैटिस्फाइड होते हैं.
 
आपको लग रहा होगा कि क्या बकवास है ये लेकिन जनाब ये बकवास नहीं है बल्कि यह एक रिसर्च में सामने आई है कि इन देशों के लोग दूसरे देशों के मुकाबले ज्यादा सेक्सुअली सैटिस्फाइड रहते हैं.
 
अगर हम सेक्सुअली सैटिस्फैक्शन की बात करें तो हर आदमी की अलग-अलग होती है. सेक्सुअली सैटिस्फैक्शन पर्सन टू पर्सन ये डिपेंड करता है कि आप अपने पार्टनर के साथ बेड पर किस हद तक खुश रहते हैं या नहीं.
 
यह रिसर्च साइट की ओनर विक्टोरिया मिलन ने यह रिसर्च 20 देशों पर किया. इस शोध में कई पार्टनर को शामिल किया गया था. खास तौर पर इस रिसर्च में उन पार्टनर्स को शामिल किया गया था, जिनका ज्यादा से ज्यादा फोकस ‘सेक्सुअल सैटिस्फैक्शन’ पर होता है.
 
 
इस रिसर्च में सबसे ज्यादा डेनमार्क की महिलाओं ने भाग लिया. इनकी संख्या थी 6117. डेनमार्क की महिलाओं ने इस रिसर्च में माना कि  सेक्सुअली सैटिस्फैक्शन के लिए कम से कम 44 मिनट चाहिए. वहीं अमेरिका की महिलाओं ने 41 मिनट से 39 मिनट का समय बताया अपनी सेक्सुअली सैटिस्फैक्शन के लिए.
 
कनाडा की महिलाओं ने 37 मीनट का समय बताया अपने ऑर्गेशम के लिए. साउथ अफ्रिका की महिलाओं ने 15 मिनट वहीं बेल्जियम की महिलाओं ने 21 मीनट, स्पेन और नीदरलैंड की महिलाओं ने 23 मिनट समय बताया है. 
 
वहीं अगर मर्दों की बात करें तो इस रिसर्च में डेनिस मर्दों ने बाजी मारी है. रिसर्च में ये बात सामने आई है कि डेनिस आदमी का क्लाइमेक्स 44 मिनट में आता है. वहीं फिनीस, 39 स्वीडन और नॉर्वे का आदमी 33 मिनट. आईरिस मैन का मेक्सिमम टाइम 10 से 31 मिनट के बीच है वहीं साउथ अफ्रिका के आदमी के लिए लिए 15 मिनट.
 
 
आपको दुनिया के दूसरे कोने के मर्दों की सेक्सुअली सैटिस्फैक्शन का समय बताते हैं
डेनमार्क-44 मिनट
यूएसए-41 मिनट
फिनलैंड-39 मिनट
कनाडा-37 मिनट
स्वीडन-33 मीनट
नॉर्वे-33 मिनट
यूके-33 मीनट
जर्मनी–32 मिनट
चेक रिपब्लिक- 32 मिनट
आयरलैंड-31 मिनट
ऑस्ट्रिया-27 मिनट
स्विट्जरलैंड -26 मिनट
हंगरी-25 मिनट
पोलैंड-24 मिनट
स्पेन-23 मिनट
नीदरलैंड-23
इटली-23 मिनट
फ्रांस-23मिनट
बेल्जियम-21 मिनट
साउथ अफ्रिका-15 मिनट
 
बता दें कि भारत इस लिस्ट में नहीं है जिसका मतलब ये निकाला जा सकता है भारत के लोग शादी से बाहर संबंध बनाने में लोगों की मदद करने वाली इस साइट पर या तो हैं नहीं या उन्होंने इस सर्वे में हिस्सा नहीं लिया.
 

 

Tags

Advertisement