न्यूयार्क: आपकी गर्लफ्रेंड आपसे किसी बात पर मांफी मांगे तो आप क्या करेंगे? एक आम आदमी उसे माफ कर देगा या कहेगा, जाने दो दुबारा मत करना और अगर ब्रेकअप के काफी टाइम के बाद माफी मांगे तो आप अपने दिल को उदार बनाकर आप उसे माफ कर देंगे. लेकिन हर कोई ऐसा नहीं करता जनाब.
अमेरिका के रहने वाले निक लुट्ज ने अपनी एक्स के लेटर पर ऐसा रिएक्शन दिया, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया और उनके रियेक्शन ने सोशल मीडिया से लेकर निक की जिंदगी में भी धमाल मचा रखा है.
फेसबुक, ट्विटर पर प्यार का इजहार तो आपने अक्सर देखा होगा लेकिन ब्रेकअप का ऐसा रिजल्ट शायद ही किसी ने देखा होगा. अमेरिका के रहने वाले निक लुट्ज को सिर्फ इसलिए कॉलेज से निकाला गया क्योंकि उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की 4 पेज की सॉरी लेटर में कई ग्रैमेटिकल मिस्टेक बताकर 100 में से 61 नंबर दे दिया और उसे ट्वीट कर दिया .
जैसे ही निक ने इसे ट्वीट किया, ये लेटर आग की तरह सोशल मीडिया पर छा गया. कई लोगों ने इसे रिट्वीट किया और कईयों ने काफी मजे लिए. अगर इस लेटर के बारे में बात करें तो लिज ने अपने एक्स की लेटर को पढ़ कर रिमार्क करते हुए कई करेक्शन किए.
व्याकरण के मिस्टेक को लाल मार्क करते हुए लिज ने कहा कि इंट्रो काफी लंबा है और साथ ही पूरे लेटर में कई शब्दों की रिपीटेशन है. दो शब्दों के बीच में काफी गैप है. साथ ही इस लेटर को ट्वीट करते हुए निक ने लिखा कि आपकी एक्स आपसे माफिनामा भरे लेटर लिखती है तो आपको उसे रिमार्क करके सेंड कर देना चाहिए.
अमेरिका में पैट्रोलिंग रोबोट के ‘सुसाइड’ से दुखी लोग दे रहे हैं श्रद्धांजलि
निक के इस लेटर के वायरल होते ही यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. निक को इस सेमेस्टर के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. निक ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी के इस एक्शन से मेरी पूरी फैमिली काफी परेशान है.
VIDEO: चाइनीज़ धावक झांग ने लगाई जेट से रेस और लगभग जीत ही गया
बता दें कि कुछ दिन पहले निक ने अपनी कानूनी टीम के साथ मिलकर कॉलेज का सामने अपनी अपील रखी और कुछ दिन के बाद निक को सस्पेंशन हटा लिया गया.
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…