नई दिल्ली: इस दुनिया में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जिन्हें देखकर आपको सच में यकीन नहीं होगा कि ये चीजें इसी दुनिया में कहीं रचती-बसती हैं. सच कहूं तो कुछ जगहों को देखकर एक पल तो आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी और दुनिया में आ गये हो. फिलीपिंस में कुछ आइलैंड कुछ ऐसे ही हैं जिन्हें देखकर आपको लगेगा कि सच में आप कहीं जन्नत की सैर तो नहीं कर रहे हैं.
दरअसल, फिलीपिंस के पालवान आइलैंड को ट्रैवलर्स ने तीन साल में तीसरी बार इसे दुनिया का बेस्ट आइलैंड घोषित किया है. दुनिया में तो ऐसे बहुत से द्वीप हैं जो काफी सुंदर हैं, मगर पालवन आइलैंड को दुनिया के बेस्ट आइलैंड की उपाधि से नवाजा गया है.
इस आइलैंड की खास बात ये है कि इसके आस-पास 1800 छोटे-छोटे टापू हैं. ट्रैवल एंड लेस्यूर पत्रिका में इस जगह को बेस्ट माने जाने का दावा किया गया है.
ये आइलैंड कई मायने में जन्नत से कम नहीं है. यहां पर विशाल पहाड़ें, रोमांटिक रहने वाले आवास, लाइमस्टोन की गुफाएं और मस्त पानी का नजारा आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाने के लिए काफी हैं.
इस आइलैंड का पांच मील लंबी अंडर ग्राउंट नदी भी है. साथ ही इसे यूनेस्को ने वर्ल़्ड हैरिटेज साइट से भी नवाजा है.