Advertisement

इटली के मेले में रहा भारतीय शराब का बोलबाला

उत्तरी इटली के विरोना शहर में हाल ही में संपन्न हुए अंतर्राष्ट्रीय शराब मेले वाइनइटाली में प्रमुख भारतीय शराब ब्रांड फट्रेली वाइंस प्राइवेट लिमिटेड के सर्वोत्तम सुला वाइन और इंडिवाइन भी दिखे. 

Advertisement
  • March 31, 2015 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

विरोना. उत्तरी इटली के विरोना शहर में हाल ही में संपन्न हुए अंतर्राष्ट्रीय शराब मेले वाइनइटाली में प्रमुख भारतीय शराब ब्रांड फट्रेली वाइंस प्राइवेट लिमिटेड के सर्वोत्तम सुला वाइन और इंडिवाइन भी दिखे. मेले के आयोजकों ने कहा, ‘पहले कभी भी भारतीय शराबों की इतनी अधिक किस्में मेले में नहीं आई थीं लेकिन इस बार मेले में आने वाले शराब के कद्रदानों को भारत की खासियत समझने का मौका मिला है.’

मेले में सॉविग्नन ब्लैंक, वियाग्नियर, रीस्लिंग, चेनिन ब्लैंक, सैनवियोगीज व्हाइट, कैबरनेट सॉविग्नन, सैंगियोवीज, जिनफंडेल रोज और सुला डिंडोरी शिराज जैसे महाराष्ट्र की नासिक घाटी और सोलापुर क्षेत्र के प्रमुख शराब उत्पाद पेश किए गए. आयोजकों द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मेले में इस बार कारोबार पर काफी ध्यान दिया गया. बयान के मुताबिक, शराब का बाजार 10 अरब यूरो का है और इसमें 5.1 अरब यूरो का योगदान निर्यातकों की ओर से होता है.

Tags

Advertisement