Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Kiss Day 2018 : गर्लफ्रेंड को इन खास 5 तरीकों से करें Kiss, जिंदगी भर के लिए हो जाएगी आपकी !

Happy Kiss Day 2018 : गर्लफ्रेंड को इन खास 5 तरीकों से करें Kiss, जिंदगी भर के लिए हो जाएगी आपकी !

Kiss Day 2018: आज प्यार करने वालों का दिन है. दरअसल, आज वर्ल्ड किस डे है इस दिन एक पार्टनर अपने दूसरे पार्टनर को किस करके अपने प्यार को और भी मजबूत बनाता है.

Advertisement
Happy Kiss Day 2018
  • July 6, 2017 9:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: आज प्यार करने वालों का दिन है. दरअसल, आज वर्ल्ड किस डे है इस दिन एक पार्टनर अपने दूसरे पार्टनर को किस करके अपने प्यार को और भी मजबूत बनाता है. इसके अलावा अगर आप अपने रिश्ते में एक रोमांटिक कदम उठाना चाहते हैं, तो आपको अपने पार्टनर को यह बताने की जरूरत है कि आप असल में उसे एक दोस्त से अधिक मानते हैं और इसे व्यक्त करने के लिए किस यानि चुम्मन एक सीधा संकेत हैं.आज हम आपको किस करने के कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आपका पार्टनर चाहे वो लड़का हो या लड़की जिंदगी भर के एक-दूसरे के हो जाएंगे. जो दोनों के बीच के प्यार को ओर भी मजबूत कर देगा.इन तरीकों से आप अपनी गर्लफ्रेंड को अपने Kiss का कायल कर सकते हैं और अपने पार्टनर को सबकुछ भुलाकर दूसरी दुनिया में खो जाने को मजबूर कर सकते हैं. ये तरीके हैं.

बिगिनर्स किस– बिगिनर्स किस पार्टनर को और भी किस करने के लिए मजबूर कर देता है. हालांकि इस तरह के किस में दो होठों के साधारण मिलन होता है. यह किस पार्टनर के होठों को ब्रुश के समान स्पर्श करके या हल्का दबाकर किया जाता है.

बिगिनर्स किस के लिए चित्र परिणाम
 
2. फ्रेंच किस– फ्रेंच किस में अपनी जीभ को पार्टनर के लिप्स यानि होंठ की कोमल त्वचा से टच करके उसे चारों ओर घुमाया जाता है. 
 
फ्रेंच किस के लिए चित्र परिणाम
 
3. लार किस – इस तरह का किस करते समय दोनों पार्टनर अलग दुनिया में खो जाते है. यह किस पूरी गर्मजोशी के साथ होता है. इस तरह के किस में अपने होंठों से यानि लिप्स से अपने पार्टनर के होंठों को हटाते हुए उसके मुंह में थोड़ा सा लार छोड़ते हुए किया जाता है.
 
संबंधित चित्र
 
4. बटरफ्लाई किस– इस विधि में अपनी आंखों की बरौनी से प्रेमी के होठों, आंखों के बाल, गाल और गर्दन के स्पर्श किया जाता है जिसे बटरफ्लाई किस कहते हैं.
 
5. लवर्स पास किस – लवर्स पास किस में कोई भी खाने की चीज यानि चाकलेट, फल या बर्फ का टुकड़ा अपने होठों से दबाकर अपने पार्टनर के होठों का स्पर्श किया जाता है. इसके बाद अपनी जीभ के सहारे इस टुकड़े को अपने पार्टनर के मुख में डाल दिया जाता है.
kiss
 

Tags

Advertisement