फैशन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इंडिया रनवे वीक

नई दिल्ली. इंडिया रनवे वीक (आईआरडब्लू) का चौथा संस्करण 10 अप्रैल से शुरू हो रहा है. तीन दिनों के आयोजित होने वाले इस फैशन वीक में फैशन, के अलावा इसकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा. इस आयोजन के लिए नई दिल्ली स्थित फैशनिस्टा स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने इंडियन फेडरेशन ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (आईएफएफडी) के […]

Advertisement
फैशन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इंडिया रनवे वीक

Admin

  • March 31, 2015 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. इंडिया रनवे वीक (आईआरडब्लू) का चौथा संस्करण 10 अप्रैल से शुरू हो रहा है. तीन दिनों के आयोजित होने वाले इस फैशन वीक में फैशन, के अलावा इसकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा. इस आयोजन के लिए नई दिल्ली स्थित फैशनिस्टा स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने इंडियन फेडरेशन ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (आईएफएफडी) के साथ हाथ मिलाया है, जिसका आयोजन छतरपुर के होटल ओपुलेंट में किया जाएगा.

फैशनिस्टा की प्रबंध निदेशक, नीतू पवन माणिकतालिया ने कहा, ‘इंडिया रनवे वीक डिजाइनरों के लिए एक बड़ा मंच है. फैशन छात्रों में फैशन की समझ विकसित करने के लिहाज से भी यह बेहतर है. इससे उन्हें वास्तविक अनुभव के साथ फैशन की स्पष्ट जानकारी मिलेगी. इस आयोजन के जरिए छात्र फैशन वीक के दबाव का अनुभव कर पाएंगे. इसके साथ ही वे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय खरीददारों के साथ डिजाइनरों की बातचीत से भी मुखातिब होंगे.’ आईएफएफडी के संस्थापक अविनाश पठानिया ने कहा, ‘फैशन और शिक्षा के बीच यह साझेदारी युवा भारतीय फैशन जगत के बीच फैशन समझ को साझा करने की दिशा में एक प्रयास है.’

IANS

Tags

Advertisement