Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • गर्मियों में ये कलर्स देंगे ठंडक का अहसास, जानें यलो कलर क्यों है सबसे खास

गर्मियों में ये कलर्स देंगे ठंडक का अहसास, जानें यलो कलर क्यों है सबसे खास

गर्मियों में चिलचिलाती धूप की वजह से बहुत बुरा हाल होता है. जो लड़कियां कॉलेज और ऑफिस जाती हैं उनके लिए अपने कपड़ों और लुक को लेकर सबसे ज्यादा प्रॉब्लम होती है, लेकिन अपनी ड्रैसिंग सेंस में बदलाव करके इस मौसम में भी कूल और स्टाइलिश बन सकते हैं.

Advertisement
  • June 23, 2017 7:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: गर्मियों में चिलचिलाती धूप की वजह से बहुत बुरा हाल होता है. जो लड़कियां कॉलेज और ऑफिस जाती हैं उनके लिए अपने कपड़ों और लुक को लेकर सबसे ज्यादा प्रॉब्लम होती है, लेकिन अपनी ड्रैसिंग सेंस में बदलाव करके इस मौसम में भी कूल और स्टाइलिश बन सकते हैं. आइए जानिए इस चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए किस तरह के और किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
 
पीला कलर है कूल-
इसमें कोई शक नहीं है कि पीला रंग प्रकृति का एक बेहद खूबसूरत रंग है. पीला रंग जो कभी दोस्ती का प्रतीक होता है तो कभी ख़ुशी का. इसलिए ज्यादातर लोग गर्मियों में पीले कलर के कपड़े पहनना पसंद करते हैं. पीला रंग काफी ठंडक देता है. इसे देखने वाले को भी ठंडा-ठंडा महसूस होता है.
 
आप पीले कलर की फ्रॉक भी पहन सकती हैं. जो गर्मियों में काफी आरामदायक होता है. साथ ही पीले कलर में फ्लोरल प्रिंट भी अच्छा लुक देता है. पीला गाउन, पीला टॉप, स्कर्ट आदि आप गर्मियों में कैरी कर सकती हैं.  ऐसे में इस रंग के स्‍कार्फ या फिर कॉटन की कुर्ती इस मौसम के लिए एकदम परफेक्‍ट है.
 
इसके अलावा आप गर्मियों और भी कलर कैरी सकती हैं. बस इस बात का ध्यान रखें कि वो कलर गर्मी में आंखों को चूभे न और नहीं आपके शरीर को चुभे. कॉमन कलर के अलावा इन गर्मियों में पेस्टल शेड्स दिखेंगे. इसके अलावा शेड्स भी धूम मचाएंगे.
 
हल्के रंग के कपड़े भी ट्राई करें-
गर्मी के मौसम में धूप बहुत तेज होती है इसलिए हल्के रंग के ही कपड़े पहनने चाहिए. इससे आपको गर्मी कम लगेगी. ऐसे कपड़े पहनने से पसीना जल्दी सूख जाता है. इन दिनों पीला, मिंट ग्रीन, लाईट ब्लू, पिंक और सफेद रंग के कपड़े पहनने से आपका लुक अट्रेक्टिव और कूल लगेगा. हल्के कलर के कपड़े कंफर्ट के साथ-साथ ही आंखों को भी अच्छा लगेगा और पूरे दिन आप तरोताजा महसूस करेंगी.
 
 
लाइट ब्लू कलर के कपड़े-
नीले रंग के कपड़े पहनने पर आपको ठंड़ा महसूस होता है. जिससे गर्मी भी कम लगती है. 
 
पिंक कलर के कपड़े- 
गुलाबी रंग लड़कियों का पसंदीदा कलर होता है. गर्मी हो या सर्दी, पिंक कलर के कपड़ों का ट्रेंड चलता रहता है. पिंक कलर के कपड़े ठंडक का एहसास दिलाते हैं. 
 
व्हाइट कलर के कपड़े कंफर्टेबल-
एक ऐसा रंग है जिसे आप किसी भी रंग के साथ मैच करके पहन सकती हैं. यह सफेद रंग हल्का और आरामदायक होता है.
 
ऐसे कपड़ों से करें तौबा-
इस मौसम में हैवी वर्क वाले कपड़े बिल्कुल ना पहनें. अनारकली वाले कुरते अनारकली पेटर्न में अलग-अलग प्रिंट के साथ पहने जा सकते हैं. साटन, सिन्थेटिक, कोलेस्टर मिक्स, नायलॉन, वेलवेट कपड़ों से इन्फेक्शन होता है, इसलिए गर्मी के मौसम में इन कपड़ों से बचे. कपड़ों के प्रिंट का भी सोच समझकर चयन करें क्योंकि ये स्वेट मार्क छिपाने में काफी कारगर होते हैं

Tags

Advertisement