पपीता का इस तरह करें इस्तेमाल, बिना मेकअप किए पाएं ग्लैमर लुक

नई दिल्ली: हर कोई सुंदर दिखना चाहता है. खासतौर पर लड़िकयों की ये ख्वाहिश जरूर होती है कि वो किसी भी पार्टी या शादी में जाए तो सबकी नजर उसी पर टिकी रहे. लेकिन बाजार में बिकने कई महंगे प्रोडक्ट यूज करने के बाद भी वो पार्टी में आकर्षक का केंद्र नहीं बन पाती.   […]

Advertisement
पपीता का इस तरह करें इस्तेमाल, बिना मेकअप किए पाएं ग्लैमर लुक

Admin

  • June 23, 2017 7:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: हर कोई सुंदर दिखना चाहता है. खासतौर पर लड़िकयों की ये ख्वाहिश जरूर होती है कि वो किसी भी पार्टी या शादी में जाए तो सबकी नजर उसी पर टिकी रहे. लेकिन बाजार में बिकने कई महंगे प्रोडक्ट यूज करने के बाद भी वो पार्टी में आकर्षक का केंद्र नहीं बन पाती.
 
लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपको वो रामबाण नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाने के बाद आपका चेहरा बिना मेकअप करे काफी खूबसूरत लगेगा और आपको ग्लैमेरेस लुक देगा. वो रामबाण घरेलु नुस्खा है पपीता…
 
सबसे पहले तो खूबसूरत त्वचा और परफेक्ट बॉडी के लिए आपको रोज पपीता जरूर खाना चाहिए. पपीता में एक ऐसा एंजाइम होता है जो भोजन को तेजी से पचाता और जिससे आपकी पाचन शक्ति मजबूत रहती है. 
 
इसके अलावा आप पपीते को चेहरे पर भी लगा सकती है. इसके लिए आपको पपीते का थोड़ा सा टुकड़ा लेकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करना होगा.
 
इसके बाद इस पोस्ट को अपनी हथेलियों पर लेकर चेहरे का मसाज करें. करीब 5 से 10 मिनट तक मसाज करने के बाद अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर छोड़ दें. 
 
जब ये पोस्ट सूख जाए इसे नोर्मल पानी से धो लें, ऐसा करने से आपका चेहरा दमक उठेगा और आप काफी फ्रेश भी महसूस करेंगी.

Tags

Advertisement