Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • ‘फादर्स डे’ पर गूगल के शानदार डूडल ने जीता करोड़ों लोगों का दिल

‘फादर्स डे’ पर गूगल के शानदार डूडल ने जीता करोड़ों लोगों का दिल

गूगल हर विशेष मौके पर एक खास डूडल बनाता है, आज फादर्स डे के मौके पर भी गूगल ने एक शानदार डूडल बनाया है. हम सभी अपने माता-पिता से बेहद प्यार करते हैं, इस डूडल में पिता के प्यार को दर्शाने के लिए कैक्टस का सहारा लिया गया है.

Advertisement
  • June 18, 2017 5:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : गूगल हर विशेष मौके पर एक खास डूडल बनाता है, आज फादर्स डे के मौके पर भी गूगल ने एक शानदार डूडल बनाया है. हम सभी अपने माता-पिता से बेहद प्यार करते हैं, इस डूडल में पिता के प्यार को दर्शाने के लिए कैक्टस का सहारा लिया गया है.   
गूगल ने इस डूडल के जरिए दर्शाया है कि कैसे पिता अपने बच्चों से प्यार करते हैं. बच्चों के लिए पिता का प्यार दिखाने के लिए गूगल ने कैक्टस का सहारा लिया है. फादर्स डे के मौके पर छह तस्वीरों के जरिए गूगल ने सख्त रवैया अपनाने वाले पिता के पीछे छिपे प्यार को दर्शने की कोशिश की है.
 
गौरतलब है कि 14 मई को भारत में मदर्स डे मनाया गया था, इसका इतिहास लगभग 400 वर्ष पुराना है. बता दें कि भारत में इन मदर्स डे को मई महीने के दूसरे रविवारर के दिन मनाया जाता है.
 
कैसे हुई फादर्स डे की शुरुआत
 
हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. इस खास दिन को सेलिब्रेट करने की शुरुआत 1924 में वाशिंगटन में हुई थी. अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति कालविन कौलिडज ने इस बात का ऐलान किया था कि जून माह के तीसरे रविवार को फादर्स डे के रूप में मनाया जाएगा. उसी दिन के बाद से हर साल इस दिन को विशेष रूप से पिता को समर्पित किया गया है.
 
 
पिता को गे सकते हैं ये विशेष उपहार
 
इस दिन बच्चे अपने पिता के लिए पार्टी का आयोजन या उन्हें खास उपहार देते हैं. आप अपने पिता को उनके मनपसंद कपड़े जैसे कि  जींस-टीशर्ट, शर्ट, फॉर्मल पैंट, टाई या कुर्ता उन्हें दे सकते हैं.
 
अगर आपके पिता को घड़ी प्रिय है तो उन्हें आप उन्हें इस खास मौके पर एक नई घड़ी भी दे सकते हैं. मार्केट में आपको 500 से 2000 के बीच कई अत्थी घड़ियां मिल जाएंगी.
 
 
एक दौर ऐसा था जब आप अपने पिता से एक हाई एंड स्मार्टफोन की मांग करते थे लेकिन आज फादर्स डे के इस खास मौके पर आप अपने पिता को एक लेटस्ट स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं.

 

Tags

Advertisement