न्यूयॉर्क. अब फेसबुक आपका वजन कम कर सकता है. एक रिसर्च के अनुसार फेसबुक पर भावनात्मक रूप से अपने दोस्तों से जुडकर आप मोटापे से बच सकते हैं. युनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना के रिर्सचर्स व मनोचिकित्सा की सहायक प्रोफेसर स्टेफनी जेर्वास ने बताया, ‘फेसबुक से ज्यादा भावनात्मक रूप से जुड़ने वालों में शरीर की बनावट […]
न्यूयॉर्क. अब फेसबुक आपका वजन कम कर सकता है. एक रिसर्च के अनुसार फेसबुक पर भावनात्मक रूप से अपने दोस्तों से जुडकर आप मोटापे से बच सकते हैं. युनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना के रिर्सचर्स व मनोचिकित्सा की सहायक प्रोफेसर स्टेफनी जेर्वास ने बताया, ‘फेसबुक से ज्यादा भावनात्मक रूप से जुड़ने वालों में शरीर की बनावट और आकार को लेकर चिंता नहीं होती और वे खतरनाक खानपान की आदतें नहीं अपनाते हैं.’
रिर्सच में 128 कॉलेज की छात्राओं ने एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में हिस्सा लिया. इस सर्वेक्षण में उनके खाने की आदतों का मूल्यांकन करने के लिए कुछ सवाल रखे गए थे. टीम ने हर लड़की से फेसबुक से उनके भावनात्मक जुड़ाव, रोजाना साइट पर बिताए जाने वाले समय और फेसबुक दोस्तों के बारे में सवाल किए. उन्होंने यह भी जांचा कि उन्होंने अपने दोस्तों की ऑनलाइन पिक्चर से अपने शरीर की तुलना की या नहीं. टीम ने पाया कि फेसबुक से भावनात्मक रूप से ज्यादा जुड़ाव रखने वाली महिलाएं शरीर के आकार और बनावट को लेकर कम फिक्रमंद थी और उनमें खानपान संबंधी बुरी आदतें नहीं थी.