Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • सावधान ! नये कपड़ों को पहनने से पहले हमेशा धो लेना चाहिए, वरना…

सावधान ! नये कपड़ों को पहनने से पहले हमेशा धो लेना चाहिए, वरना…

हम सबके लिए नये कपड़ों का काफी महत्व होता है. जब भी घर में पर्व-त्योहार या फिर खुशी का मौका होता है कपड़ों की खरीदारी जरूर होती है. नए कपड़ों को लेकर हम सबके मन में एक अलग तरीके का एक्साइटमेंट होता है. यही वजह है कि हम नए कपडों को बिना धोए पहन लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कपड़ों को पहनने से पहले क्यों धूल लेना चाहिए?

Advertisement
  • June 12, 2017 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली :  हम सबके लिए नये कपड़ों का काफी महत्व होता है. जब भी घर में पर्व-त्योहार या फिर खुशी का मौका होता है कपड़ों की खरीदारी जरूर होती है. नए कपड़ों को लेकर हम सबके मन में एक अलग तरीके का एक्साइटमेंट होता है. यही वजह है कि हम नए कपडों को बिना धोए पहन लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कपड़ों को पहनने से पहले क्यों धूल लेना चाहिए?
 
नए कपड़े सहेत के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं. इसीलिए कहा जाता है कि पहली बार नए कपड़े को पहनने से पहले उसे एक बार जरूर धो लेना चाहिए. लेकिन आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि आखिर नए कपड़े हैं तो वो साफ ही होंगे फिर इसे धूलने की क्या जरूरत. लेकिन जनाब अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. 
 
 
दरअसल, कपड़ों को शॉपिंग बैग से सीधे निकालकर उसे अपने शरीर पर पहन लेना बॉडी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इससे आपके शरीर में कई तरह की बीमारियों का वास हो जाता है. यही वजह है कि नए कपड़ों को पहनने से पहले उसे जरूर धो लेना चाहिेए. क्योंकि इससे दाद-खाज जैसी कई त्वचा संबंधी बीमारियां हो सकती हैं.
 
विशेषज्ञों के मुताबिक, नए कपड़ों को जब हम शॉपिंग कर घर लाते हैं तो उसके साथ-साथ कई तरह के कीटाणुओं को भी अपने घर ले आते हैं. वो इस तरह की शॉपिंग सेंटर या मॉल में हर खरीदार कपड़े को खरीदने से पहले पहन कर उसका ट्रायल करना चाहता है. सभी कपड़ों को ट्राई करते हैं. ऐसा करने से उनके शरीर का पसीना और त्वचा रोग के कीटाणु कपड़े के संपर्क में हो जाते हैं और वे कई तरह की बीमारियों को जन्म दे सकते हैं. 
 
 
इतना ही नहीं, हर कपड़े को रसायन से कवर करके रखा जाता है. ये रसायन त्वचा के संपर्क में आकर शरीर पर बुरा असर डाल सकते हैं. कपड़ों के प्रोसेसिंग में कई तरह के रसायनों का प्रयोग किया जाता है, जिसे बिना धोये पहनने पर आपको दाद, खाज और खुजली जैसी समस्याएं हो सकती है. कारण कि शॉपिंग के समय उन कपड़ों को हजारों बार पहना भी जाता है.

Tags

Advertisement