नई दिल्ली : लड़के और लड़कियों में सिर्फ शारीरिक बनावट का ही अंतर नहीं होता, बल्कि कई चीजों में दोनों अलग-अलग होते हैं. दोनों के रहन-सहन, लाइफ स्टाइल, पहनावे आदि भी अलग होते हैं. आप और हम लड़कियों को रोज देखते हैं और उनके कपड़ों को भी. मगर क्या आपने कभी गौर किया है कि लड़कियों के कपड़ो में या शर्ट में जेब क्यों नहीं होती?
जी हां, अब कभी आप गौर करके देखना अधिकतर लड़कियों के कपड़े या शर्ट में आप जेब नहीं पाएंगे. हालांकि, इसके पीछे की वजह कोई जान नहीं पाया है. मगर ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि ये हमारी परंपरा और मानसिकता से जुड़ा मसला है.
ऐसा कहा जाता है कि पुराने जमाने में महिलाओँ के कपड़ों में जेब नहीं बनाई जाती थी. इसके पीछे मानसिकता ये थी कि अगर महिलाओं के कपड़ों में जेब होगी, तो वे अपनी जेब में कुछ न कुछ तो जरूर रखेंगी. इससे उनके शरीर की बनावट बिगड़ जाएगी और उभरी दिखाई देगी. जिसके कारण उनके शरीर की सुंदरता समाप्त हो जाती. यही वजह है कि उनके कपड़ों में जेब नहीं बनाई जाती थी.
हैरान करने वाली बात ये है कि उस जिस तरह से आज महिलाओं को सिर्फ सुंदर दिखने की वस्तु ही मानी जाती है, उस वक्त भी महिलाओं को कुछ इसी नजरिये से देखा जाता था. हालांकि, अब इसमें बदलाव देखने को मिल रहे हैं. लेकिन जब महिलाओं ने जेब रखने की बात उस वक्त की, तब उनका विरोध हुआ.
हालांकि, उनके कपड़ों के पहनावे में कई तरह के परिवर्तन आए, जिसे समाज रोक न सका. अब परिवर्तन पूरी तरह से दिखने लगे हैं.