चुटकी भर नमक आपके चेहरे की खूबसूरती में ऐसे लगाएगा चार चांद

नमक की अहमियत तब पता चलती है, जब किसी दिन खाने में गलती से न पड़े हों. लेकिन क्या आपको पता है कि नमक न सिर्फ खाने के लिए ही अहम है, बल्कि आपके चेहरे की सुंदरता का राज भी नमक में छुपा है? जी हां, नमक में ऐसे राज छुपे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप चमकता और दमकता चेहरा पल भर में पा सकते हैं.

Advertisement
चुटकी भर नमक आपके चेहरे की खूबसूरती में ऐसे लगाएगा चार चांद

Admin

  • June 9, 2017 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली :  नमक का अहमियत तब पता चलता है, जब किसी दिन खाने में गलती से न पड़े हों. लेकिन क्या आपको पता है कि नमक न सिर्फ खाने के लिए ही अहम है, बल्कि आपके चेहरे की सुंदरता का राज भी नमक में छुपा है? जी हां, नमक में ऐसे राज छुपे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप चमकता और दमकता चेहरा पल भर में पा सकते हैं.
 
दरअसल, नमक में एंटी बैक्टेरियल प्रॉप्रटीज और क्लिंग्जीन प्रॉप्रटीज पाया जाता है और ये प्रॉप्रटीज पिंपल्स में काफी कारगर होते हैं. इतना ही नहीं, चेहरे को सुंदर बनाने में भी ये काफी फायदेमंद होता है.  
 
नमक का इस्तेमाल स्क्रबिंग की तरह करने से चेहरे पर चमक बढ़ती है. साथ ही चेहरे से डेड स्किन निकालने के लिए ये काफी फायदेमंद होता है. इसके लिए बस आपको कुछ करना होगा.
 
सबसे पहले आप एक चम्मच नमक में थोड़ा सा पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए. इसे चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में लगाकर स्क्रबिंग करिये. ऐसा लगातार करने पर नमक आपके चेहरे की गंदगी को गहराई से खींच लेता है और डेड स्किन, मुंहासे, ब्लैक हेड्स को खत्म करता है. 
 
सच कहूं तो इसके लगातार इस्तेमाल से त्वचा सुंदर हो जाती है और पिंपल्स नहीं होते. चेहरा अच्छे से साफ हो जाता है और चेहरा ग्लो करने लगता है.
 
वीडियो देखें- 

Tags

Advertisement