दृष्टिहीन लोगों के लिए हजारों फीचर्स लेकर आया नया एप

न्यूयॉर्क. दृष्टिहीन लोगों के जीवन में एक बड़ा बदलाव आने वाला है. उनकी सहायता के लिए ‘बी माई आइज’ नामक एक एप आने वाली है. यह एप कैमरे तथा अन्य उपकरणों की सहायता से दैनिक कार्यो को और आसान बनाने में मदद करेगा. यह दृष्टिबाधित लोगों को कई तरह के कार्यो जैसे पैसे गिनना, वस्त्रों […]

Advertisement
दृष्टिहीन लोगों के लिए हजारों फीचर्स लेकर आया नया एप

Admin

  • July 20, 2015 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

न्यूयॉर्क. दृष्टिहीन लोगों के जीवन में एक बड़ा बदलाव आने वाला है. उनकी सहायता के लिए ‘बी माई आइज’ नामक एक एप आने वाली है. यह एप कैमरे तथा अन्य उपकरणों की सहायता से दैनिक कार्यो को और आसान बनाने में मदद करेगा. यह दृष्टिबाधित लोगों को कई तरह के कार्यो जैसे पैसे गिनना, वस्त्रों का चुनाव करना तथा इंटरनेट ब्राउज करने में मदद करेगा.

अमेरिका में सेंट्रल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एंड विजुअली इम्पेयर्ड में विशेषज्ञ जेफरी बर्मन ने कहा, ‘अधिकांश दृष्टिबाधित लोग बेहद रोमांचित हैं, क्योंकि उन्हें इस बात का अहसास हो रहा है कि इंटरनेट ब्राउज करना या ई-मेल द्वारा संपर्क करना उतना कठिन नहीं है. इसके लिए इस प्रौद्योगिको को धन्यवाद.’

यह एप आम लोगों को दिखाने के लिए दृष्टिहीन के स्मार्टफोन के कैमरे का इस्तेमाल करता है जिसके बाद टेलीफोन पर वह व्यक्ति दृष्टिहीन के सवालों का जवाब देता है. बर्मन ने यह भी कहा कि ‘देखने में सक्षम गाइड के रूप में हमें ज्यादा से ज्यादा स्वयंसेवकों की जरूरत है, तभी यह एप विश्वसनीय हो पाएगा.’

आपको बता दे कि इस एप के माध्यम से अब तक 230,000 लाख लोग 19 हजार दृष्टिहीन लोगों की मदद की जा चुकी हैं. यह एप वर्तमान में एप्पल के एप स्टोर पर उपलब्ध है.

IANS

 

Tags

Advertisement