Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • VIDEO : शो ऑफ कर लड़की पटाने के चक्कर में इस आशिक की ऐसी बेइज्जती हुई कि…

VIDEO : शो ऑफ कर लड़की पटाने के चक्कर में इस आशिक की ऐसी बेइज्जती हुई कि…

इस जमाने में अजीबोगरीब आशिक और मजनुओं की कमी नहीं है. कुछ लड़के इतनी ज्यादा आशिक मिजाज होते हैं कि लड़की देखी नहीं और हवा में महल बनाना शुरू कर देते हैं. लड़की को इंप्रेस करने के चक्कर में इतना शो ऑफ कर देते हैं कि वो अपनी औकात भी भूल जाते हैं. ऐसा ही कुछ करता है ये आशिक, जिसके कारण उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement
  • June 1, 2017 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: इस जमाने में अजीबोगरीब आशिक और मजनुओं की कमी नहीं है. कुछ लड़के इतनी ज्यादा आशिक मिजाज होते हैं कि लड़की देखी नहीं और हवा में महल बनाना शुरू कर देते हैं. लड़की को इंप्रेस करने के चक्कर में इतना शो ऑफ कर देते हैं कि वो अपनी औकात भी भूल जाते हैं. ऐसा ही कुछ करता है ये आशिक, जिसके कारण उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

दरअसल, एक लड़के बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहा होता है और उसके पास एक सिंपल मल्टिमीडिया सेट होता है. मगर जब एक सुंदर सी लड़की वहां आती है, तो इस दीवाने का दिल ऐसा मचलता है कि उसे पटाने के लिए झूठा फोन लगाकर खूब शो ऑफ करता है. वो इतने बड़े-बड़े डिंग हांकता है कि एक समय तो ऐसा लगता है कि लड़की सच में उससे इंप्रेस हो रही है. 
 
तभी उसके फोन का रिंग बज उठता है और लड़की समझ जाती है कि ये लड़का फेंक रहा था और उसके सामने शो ऑफ कर रहा था. हैरान करने वाली बात ये है कि ये आशिक मोदी से लेकर सलमान खान तक से अपनी बराबरी करता है. 
 
इस वीडियो को यूट्यूब पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो को अमित भदाना ने अपने चैनल पर अपलोड किया है. इसे लोग इतना ज्यादा देख रहे हैं कि ये यूट्यूब पर चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. 
 
देखें ये वीडियो: 

Tags

Advertisement