नई दिल्ली: कुछ लोग होते हैं कि अपने चेहरे को गोरा करने के लिए लाख जतन कर लेते हैं मगर कोई फायदा नजर नहीं आता है. चेहरे पर गोरापन लाने के लिए महंगे से महंगे क्रीम और प्रोडक्ट यूज करते हैं, मगर सब बेकार. मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि फेस को गोरा करने और उस पर हमेशा शाइनिंग बरकार रखने के लिए जितने कारगर घरेलू नुस्खें होते हैं, उतने तो मार्केट के क्रीम भी नहीं.
अगर आप अपने चेहरे पर गोरापन लाने के लिए ललायित हैं, तो आपको इस रामबाण घरेलू नुस्खे को जरूर अपनाना चाहिए. दरअसल, अगर हम घर में खुद से घरेलू प्रयोग के सामानों से क्रीम पैक तैयार कर उसे फेस पर इस्तेमाल करें, तो इससे बेहतर उपाय कोई हो ही नहीं सकता. इस क्रीम को तैयार करने के लिए इन चीजों का होना जरूरी है.
चने का बेसन- चने का आटा जिसे हम बेसन के रूप में जानते हैं, वो हमारे चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बेसन हमारे चेहरे की स्किन को सॉफ्ट-मुलायम और चमकदार बनाता है. बेसन के प्रयोग से फेस गोरा भी होता है.
हल्दी- हल्दी के प्रयोग से त्वचा की समस्या को दूर होती है और सौंदर्य के लिए तो इसे काफी बेहतर माना जाता है. हल्दी फेस को मुलायम बनाती है और निखार लाता है.
नींबू रस- नींबू रस काफा लाभकारी होता है. इसमें विटामिन ए और सी, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, पोटैशियम, कैल्शिय पाया जाता है, जो फेस पर शाइन लाने में काफी मददगार होता है.
कैसे बनाएं पैक- 1 चम्मच बेसन, चुटकी बेसन, और एक चम्मच नींबू रस को मिलाकर एक पैक बनाएं. इन तीनों को अच्छी तरह से मिलाएं और एक गाढ़ा पैक बनाएं.
प्रयोग- इन तीनों चीजों को मिलाकर जो पैक बनेगा उसे अपने फेस पर रेगुलर लगाएं और सूखने तक का इंतजार करें. जब ये पूरी तरह से सूख जाए, तो आप इसे पानी से अच्छी तरह धो लें.
आप पाएंगे कि इसके लगातार प्रयोग से आपके चेहरे में न सिर्फ निखार आने लगेगा, बल्कि आप पहले से ज्यादा गोरा महसूस करेंगे. इस लेप के लगातार इस्तेमाल से आपको अच्छे परिणाम जल्द ही दिखने लगेंगे.