सावधान! ये हैं भारत के 5 ऐसे हॉन्टेड रेलवे स्टेशन, जहां जाने की कल्पना से ही रूह थर-थर कांपने लगती है

नई दिल्ली: जरा सोचिये, आप भीड़-भाड़ रहने वाले रेलवे स्टेशन पर अकेले हों, स्टेशन पर इधर-उधर कोई न हो. आप अकेले खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे हों. अचानक एक सरसराहट की आवाज आती है. एक ऐसी आवाज जो आपके दिल में बेचैनी भर देती है. आप सरसराहट को महसूस करने के लिए पीछे मुड़ते हैं, तभी अचानक आपके सामने एक भूत खड़ा हो जाता है. और उसके बाद जो होता है, उसकी कल्पना आप खुद कर सकते हैं. 

क्यों सोच कर ही थर-थर कांपने लगे न? जी हां, जब आपको ये सनुकर और सोचकर ही इतना डर लग रहा है, तो उस भूतिया रेलवे स्टेशन पर अकेले खड़े इंसान की क्या हालत होती होगी, उसका अंदाजा आप लगा सकते हैं. आज हम उन्हीं भूतिया रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अकेले जाने से इंसान की रूह कांपने लगती है.
1. बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन, पश्चिम बंगाल
भुतहा रेलवे स्टेशन की बात करें, तो पश्चिम बंगाल का बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन सबसे कुख्यात माना जाता है. साल 1967 के बाद से ही इस रेलवे स्टेशन को बंद रखा गया है. आप भूत के खौफ का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले 42 साल से इसे खोला नहीं गया है. कहा जाता है कि यहां पर रेलवे स्टाफ को सफेद साड़ी में घूमती एक भूत दिखी थी. लोगों का कहना है कि इस स्टेशन पर अकेले में जो भी पाया जाता है, उसकी जान खतरे में पड़ जाती है. हालांकि, इस रेलवे स्टेशन को ममता सरकार ने 2009 में खोलने का फैसला किया था.
2. बरोग स्टेशन, शिमला
बोरोग सुरंग के निकट मौजूद शिमला का बोरोग रेलवे स्टेशन काफी भुतहा है. कहा जाता है कि यहां एक इंजीनियर की आत्मा बसती है. इस सुरंग का निर्माण कर्नल बोरोग ने करवाया था. कहा जाता है कि यहां एक इंजीनियर ने अन्य कर्मचारियों के सामने अपमानित होने के बाद आत्महत्या कर ली थी. जब वह सुरंग का निरीक्षण करने जा रहा था, तब उसने खुद को गोली मार ली थी. लेकिन उसके बाद उसकी लाश को उसी सुरंग के पास दफना दिया गया था, जिसके बाद से यह कहा जाता है कि उसकी आत्मा इसी स्टेशन के ईर्द-गिर्द घूमती रहती है.
3. रवींद्र सरोबर मेट्रो स्टेशन , कोलकाता
रवींद्र सरोबर मेट्रो स्टेशन को कोलकाता का सबसे खतरनाक और भुतहा स्टेशन माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि रेलवे ट्रैक पर एक लड़की ने आत्म हत्या कर लिया था, जिसके बाद से ही वहां पर उसकी आत्मा इधर-उधर भटकती रहती है. उस स्टेशन से गुजरने वाले लोगों का मानना है कि जब इंसान अकेले पड़ जाता है, तो यहां पर कई तरह की अजीब सी आवाजें लोगों को सुनाई देती हैं.
4. द्वारका सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन , दिल्ली
दिल्ली में काफी फेमस मेट्रो स्टेशन है द्वारका सेक्टर 9. यहां से गुजरने वाले लोगों का मानना है कि यहां एक भूतनी का डेरा है. लोगों का कहना है कि यहां एक सफेद साड़ी में भूतनी अक्सर दिखती है. कुछ लोग तो ये भी कहते हैं कि कभी-कभी तो यह भूतनी कारों का पीछा भी करती है. इस मेट्रो से रात में सफर करने वाले कई तरह की बातें करते रहते हैं. कहा ये भी जाता है कि इस भूतनी ने एक स्कूल जाने वाली लड़की को भी मार दिया था.
5. एमजी रोड मेट्रो स्टेशन , गुड़गांव
गुड़गांव के एमजी रोड मेट्रो स्टेशन को भी भुतहा मेट्रो स्टेशन माना जाता है. लोग कहते हैं कि यहां एक दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई थी, तभी से उसकी आत्मा यहां भटकती रहती है. कई लोगों ने तो सामने से उसे देखा है, वो जिस तरह से सामने आकर डराती है, उससे कई लोगों को होश भी उड़ चुके हैं. लोग कहते हैं कि इसका डराने का तरीका और भूतों से अलग होता है.
हालांकि, ये सभी बातें लोगों के कहे अनुसार कही जाती हैं. भूतों की बातों में कितना दम है, इसकी पूष्टि हम नहीं कर सकते हैं.
admin

Recent Posts

Aaj ka Rashifal: आज ये 6 राशियां होंगी मालामाल, सूर्य देव के गोचर से मिलेंगे कई शुभ लाभ, हर मनोकामना होगी पूरी

सूर्य देव का राशि परिवर्तन हर किसी के जीवन में महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है। आज…

12 minutes ago

इजरायल ने हिजबुल्लाह के साथ किया युद्ध विराम का ऐलान लेकिन सीजफायर तोड़ा तो फिर…

नेतन्याहू ने कहा कि वो लेबनान के साथ समझौता कर रहे हैं लेकिन अगर हिजबुल्लाह…

25 minutes ago

साइकिल के दाम पर मिलेगा Ola Electric स्कूटर, जानें कितनी होगी कीमत?

ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए, जो पोर्टेबल बैटरी के…

7 hours ago

स्कूल में बच्चे को सता रहा था मार खाने इतना का डर कि खा लिया ज़हर

14 वर्षीय छात्र ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। इलाज के दौरान राहुल…

7 hours ago

सावधान! नेल पॉलिश लगाने से हो सकता है कैंसर और दिल की बीमारियों का खतरा

नेल पॉलिश में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो नाखूनों और शरीर पर…

7 hours ago

ये App भूलकर भी ना करें डाउनलोड, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

इस फर्जी ऐप को डाउनलोड करते ही हैकर्स व्यक्ति के फोन तक पहुंच जाते हैं।…

9 hours ago