Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • कभी सेमी न्यूड फोटो से खलबली मचाने वालीं वीणा मलिक अब न्यूज एंकर बन गई हैं

कभी सेमी न्यूड फोटो से खलबली मचाने वालीं वीणा मलिक अब न्यूज एंकर बन गई हैं

पाकिस्तानी मॉडल, एक्ट्रेस और कंट्रोवर्सी क्वीन वीणा मलिक अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इस बार वो एक ऐसे वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वो पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की बेइज्जती पर रोती हुई दिख रही हैं. जी हां, फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के बाद वीणा मलिक अब एक पाकिस्तानी न्यूज एंकर बन गई हैं.

Advertisement
  • May 24, 2017 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: पाकिस्तानी मॉडल, एक्ट्रेस और कंट्रोवर्सी क्वीन वीणा मलिक अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इस बार वो एक ऐसे वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वो पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की बेइज्जती पर रोती हुई दिख रही हैं. जी हां, फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के बाद वीणा मलिक अब एक पाकिस्तानी न्यूज एंकर बन गई हैं.

वीणा मलिका के बारे में कहा जाता है कि कंट्रोवर्सी और इनका नाम साथ-साथ चलता है. वीणा मलिक का नाम इतने विवादों में रहा है कि यही कारण है कि आज भी उन्हें शायद हर कोई जानता है. 
 
 
वीणा कई कारणों में समाचारों की सुर्खियों में रही हैं. कभी वो अपनी सेमी न्यूड फोटो को लेकर, कभी बिग बॉस में अश्लीलता को लेकर और कभी मैच फिक्सिंग के विवाद को लेकर. बिग बॉस में एक्‍टर अश्मित पटेल के साथ उन्‍होंने इंटीमेट रिलेशन शेयर किया था. इसमें जमकर अश्लीलता परोसी थी वीना ने. 
 
 
मैच फिक्सिंग को लेकर भी वीणा मलिक खूब चर्चा में रही हैं. पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आसिफ के साथ भी उनका अफेयर रहा. आपको जानकर हैरानी होगी कि वीणा के शादी करने का तरीका काफी पॉपुलर हुआ था. जिस तरहसे राखी सावंत ने स्वयंवर रचाया था. ठीक वैसे ही उन्होंने स्वयंवर रचाया था. इमेजिन टीवी पर ‘स्वयंवर- वीणा का विवाह’ के नाम से उनका ये रियलिटी शो आता था. 
 
 
हालांकि, इससे भी वो काफी विवादों में घिर गई थी. उनके इस फैसले से पाकिस्तान में काफी बवाल हुआ था. वहां के लोगों ने इस इस्लामी मजहब के खिलाफ माना था. आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘स्वयंवर- वीणा का विवाह’ के लिए दुनिया भर से 71 हजार इंट्रियां आई थीं.
 
 
वीणा उस वक्त तो और ज्यादा सुर्खियों में आ गईं जब उन्होंने एक मैग्जीन के लिए न्यूड फोटो शूट कराया. इस फोटो शूट में हैरान करने वाली बात ये थी कि वीणा ने अपने शरीर पर आईएसआई लिखावा कर पोज दिया था. 
 
 
साल 2013 वीणा ने में दुबई के बिजनेसमैन असद खटक से शादी की थी. अभी इनके दो बच्चे हैं. हालांकि पिछले दिनों ये खबर आई कि वीणा ने अपने पति असद को तलाक दे दिया है .
 
 
वीणा शुरू से ही विवादों में रही हैं. उनके विवादों में रहने की वजह से ही उन्हें इतनी लोकप्रियता मिली. रियलिटी शो के बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी कमद रखा. वीणा ‘जिंदगी 50-50’ और ‘मुंबई 125 KM’ जैसी फिल्मों में भी दिख चुकी हैं. 
 
 
चाहे जो भी हो, लेकिन इनका हॉट अंदाज आज भी लोगों को घायल कर देती है. 
 

Tags

Advertisement