Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • पेट की चर्बी और मोटापे को खत्म करने में ये इतने कारगर हैं कि आप सोच भी नहीं सकते

पेट की चर्बी और मोटापे को खत्म करने में ये इतने कारगर हैं कि आप सोच भी नहीं सकते

आज कल लोग काम की वजह से इतने व्यस्त हो गये हैं कि उन्हें व्यायाम करने की फुर्सत नहीं मिलती. भाग-दौड़ की जिंदगी और व्यस्त दिन चर्या में हमें अपने शरीर का ख्याल रखने का भी मौका नहीं मिलता. यही वजह है कि आजकल पेट निकलना और चर्बी होना आम हो गया. पेट का बेडौल आकार न सिर्फ बीमारियों की वजह होती है, बल्कि आपको लोगों के बीच शर्मिंदा भी करता है.

Advertisement
  • May 23, 2017 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली:  आज कल लोग काम की वजह से इतने व्यस्त हो गये हैं कि उन्हें व्यायाम करने की फुर्सत नहीं मिलती. भाग-दौड़ की जिंदगी और व्यस्त दिन चर्या में हमें अपने शरीर का ख्याल रखने का भी मौका नहीं मिलता. यही वजह है कि आज कल पेट निकलना और चर्बी होना आम हो गया. पेट का बेडौल आकार न सिर्फ बीमारियों की वजह होती है, बल्कि आपको लोगों के बीच शर्मिंदा भी करता है. 
 
जिन लोगों का पेट निकला होता है, लोगों के बीच उनका आत्मविश्वास खत्म हो जाता है. उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस होती है. इसलिए अगर आपका पेट निकल गया है या फिर चर्बी आपको परेशान कर रही है, तो अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप अपने आसान खान-पान से चर्बी पर कंट्रोल रख सकते हैं. ये उपाय अपना कर आप पूरी तरह से अपने आप को फिट रख सकते हैं. 
 
1. अजवाइन
 
अजवाइन को बड़ा गुणकारी माना जाता है. अगर आप रेगुलर अजवाइन का सेवन करते हैं, तो इससे आपकी पेट की चर्बी जरूर कम होगी. अजवाइन की पत्ती के सेवन से पेट की चर्बी कम होती है. आपको बता दें कि आजवाइन को विटामिन सी और कैल्शियम का अच्छा श्रोत माना जाता है. आपने घरों में बड़े बुजुर्गों को देखा होगा कि वे आजवाइन का पानी पीना पंसद करते हैं क्योंकि इससे पाचन तंत्र 
 
2. बादाम
 
बादाम में काफी पौष्टिक मात्रा होता है. बादाम मोटापे में इसलिए कारगर है क्योंकि ये भूख को दबाने का काम करता है. बादाम खाने से दिल की बीमारियां भी नहीं होती हैं. बता दें कि बादाम में फाइबर पाया जाता है, जो भूख को कम करने का काम करता है. 
 
3. तरबूज
 
गर्मी का मौसम है और इस मौसम में आप जितना अधिक तरबूज खा सकते हैं, आपके लिए उतना ही बेहतर होगा. पेट की चर्बी कम करने में तरबूज इसिलिए भी बेहद कारगर उपाय है क्योंकि इसमें 90 फीसदी पानी की मात्रा ही होती है. साथ ही तरबूज में विटामिन बी-1 और बी-6 होता है. शोध में भी ये बात सामने आई है कि तरबूज खाने से चर्बी जल्दी खत्म होती है.
 
4. खीरा
 
अगर चर्बी कम करनी है, तो अपने रोज के खाने में खीरा को शामिल कर लें. खीरा पेट के लिए काफी फायदेमंद होता है. इससे न सिर्फ प्यास बुझती है, बल्कि ये पेट के मोटापे को भी खत्म करता है. खीरा में खनिज-लवण, फाइबर औरह विटामिन पर्याप्त मात्रा में होता है. 
 
5. अंकुरित मूंग दाल और चना
 
मूंग दाल और चने में पर्याप्त पोषक तत्व होता है. अगर आपको बार-बार भूख लग रही है, तो आप इसे अंकुरित कर खा सकते हैं. इससे मोटापे में कंट्रोल होगा. हेवी खाना खाने से बेहतर है कि आप इसका रेगुलर सेवने करें.
 
6. टमाटर
टमाटर के गुण के बारे में कौन नहीं जानता. टमाटर में एक ऐसा यौगिक पाया जाता है, तो खून के लिपिड में कम करने का काम करता है. इससे पेट का मोटापा कम करने में सहायता मिलती है. टमाटर आप जितना खा सकते हैं, उतना आपके मोटापे को दूर करने के लिए बेहतर होगा. 
 
अभी से इसका सेवन करना शुरू कर दो. 
 

Tags

Advertisement