भोपाल: हर तरह के कोर्स के बारे में आपने सुना होगा लेकिन इस कोर्स के बारे में सुनकर आपको हंसी जरूर आएगी. शादी से पहले कुकिंग क्लास, डिजाइनिंग ऐसे कई क्लास के बारे में आपने सुना होगा या यूं कहें शादी से पहले अक्सर लड़कियां इस तरह का कोर्स करती हैं. लेकिन इस बार जिस क्लास के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.
दुल्हन विदाई के समय कैसे रोयें
दुल्हन की विदाई के समय रोने की प्रॉपर एक्टिंग सिखाने के लिए एक क्रेश कोर्स शुरु किया गया है. एक हफ्ते के इस क्रेश कोर्स में भावी दुल्हनें और उनकी सहेलियां भाग ले सकती हैं.
भोपाल में शुरु हुआ सात दिन का क्रैश कोर्स
इसका मकसद विदाई जैसे सेंसेटिव पलों को मजाकिया होने से बचाना है. यह कोर्स शुरु किया गया भोपाल की राधिका रानी ने. इसकी इंस्पीरेशन के बारे नें उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते मैं एक शादी में गयी थी.
विदाई का समय आया तो दुल्हन की सहेलियों को चिंका हुई कि अब रोया कैसे जाये, सब एक-दूसरे से कहती रहीं कि तू शुरु कर, फिर हम फॉलो कर लेंगे.
इस खास मौके पर किसी को रोना ही नहीं आ रहा था. फिर किसी तरह एक सहेली ने रोना शुरु किया. पर उसने इतनी भयानक ओवरएक्टिंग कर दी कि दुल्हन रोने की जगह हंसने लगी. सब लोग पेट पकड़-पकड़कर हंसने लगी. इतना हंसी की पूरा माहौल ही मजाकिया सा हो गया.