नई दिल्ली : क्या आप भी पेट के रोग, सांस संबंधी रोग आदि से परेशान हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है, इन सभी परेशानियों में एक ऐसी चीज है जो काफी गुणकारी मानी गई है.
आयुर्वेद में मुलेठी को बेहद गुणकारी माना गया है. क्या आप जानते हैं कि मुलेठी को जड से उखाड़ने के दो साल बाद भी उसमें औषधीय गुण मौजूद रहते हैं. नीचे दिए गए गुणों से जानिए कि मुलेठी हमारे शरीर के लिए कितनी फायदेमंद है.
लिवर
मुलेठी पीलिया, हेपेटाइटिस और फैटी लिवर जैसे लिवर के रोग के इलाज में मददगार है. इसी के साथ मुलेठी हेपेटाइटिस के कारण जिगर की सूजन को शांत करने में मदद करती है.
खांसी
अगर आप भी खांसी की परेशानी से जुझ रहे हैं तो मुलेठी में ऐसे गुणा हैं कि वह खराश, दमा के रूप में सांस रोगों के संक्रमण का इलाज करती है. इतना ही नहीं वह बलगम को भी निकालने में मदद करती है.
मुलेठी हमारे इम्युन सिस्टम को मजबूत बनाने में काफी फायदेमंद हैं, इसमें लिम्फोसाइटों और मैक्रोफेज जैसे रसायनों के उत्पादन में मदद करती है. मुलेठी में मौजूद लीकोरिस जड़ कब्ज, अम्लता, सीने में जलन, पेट के अल्सर, जैसी पाचन समस्याओं के इलाज में काफी मददगार है.