VIDEO: झूला झूलने के शौक रखने वालों सावधान! इसे देखकर ही मौत का एहसास होने लगेगा
VIDEO: झूला झूलने के शौक रखने वालों सावधान! इसे देखकर ही मौत का एहसास होने लगेगा
झूला झूलना किसे पसंद नहीं होता. सभी झूला झूलना चाहते हैं. लेकिन याद रहे, मैं आज साधारण झूलों की बात नहीं कर रहा हूं. मैं उन झूलों की बात कर रहा हूं, जिस पर झूलने के लिए शेर का जिगर चाहिए. सच कहूं तो ये झूले नहीं, बल्कि इंसान की जान निकाल देने वाले झूले हैं.
May 18, 2017 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: झूला झूलना किसे पसंद नहीं होता. सभी झूला झूलना चाहते हैं. लेकिन याद रहे, मैं आज साधारण झूलों की बात नहीं कर रहा हूं. मैं उन झूलों की बात कर रहा हूं, जिस पर झूलने के लिए शेर का जिगर चाहिए. सच कहूं तो ये झूले नहीं, बल्कि इंसान की जान निकाल देने वाले झूले हैं.
मगर एक बात याद रखें. आपको अगर एडवेंचर पसंद है, कुछ डेयर चाहते हैं औरौ जिंदगी में थोड़ा रिस्क लेना पसंद करते हैं, तो ये झूले सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही हैं. ये वीडियो झूले की है. इस देखकर कर ही आपके अंदर झूलों के प्रति एक खौफ बैठ जाएगा. हालांकि, हिम्मत वालों और शेर जैसे जिगर रखने वालों के लिए ये एक आसान काम है.
पहाड़ की ऊंचाई पर स्थित ये Giant Canyon झूला किसी खौफनाक मंजर से कम नहीं. मगर जब किसी चीज में रिस्क ही न हो तो फिर एडवेंचर का मतलब ही नहीं रह जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये लोग झूला झूल रहे हैं. आवाज पर गौर करेंगे तो पता ही नहीं चलेगा कि आखिर ये लोग खुशी से चिल्ला रहे हैं या फिर डर के मारे चीख रहे हैं.
इस झूले को झूलने वाले सच में साहसी हैं. वरना इतने खतरनाक झूले पर सबके बूते की बात नहीं. हालांकि, इस वीडियो को किसी झूला झूलने वाले ने ही बनाया. सच कहूं तो ये किसी जज्बे से कम नहीं है. ये इतना खतरनाक झूला है कि इसे देखते ही मौत का एहसास होने लगता है. यही वजह है कि ये यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.
इस वीडियो को यूट्यूब पर डेविडजेलिस नाम से अपलोड किया गया है. खास बात ये है कि इस वीडियो को 26 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसलिए आप भी देखिये ये वीडियो और ऐसे झूले जहां मिले झूलने से चुकिएगा मत.