नई दिल्ली : कैंसर एक ऐसा नाम है जिससे सुनकर हर कोई डर जाता है, लोग इस भंयकर बीमारी से बचने के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं. अगर आप भी इस बीमारी से खुद को बचाना चाहते हैं तो आज की हमारी ये खबर आपके लिए खास है.
हाल ही में एक नई स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि टमाटर का रस पेट के कैंसर से बचाता है. टमाटर का रस कैंसर सेल्स के विकास और क्लोनिंग को रोकता है. शोधकर्ताओं ने जांच में पाया है कि टमाटर का अर्क या निचोड़ में कैंसर जैसे सेल्स से लड़ने में सक्षम है.
सैन मरजानो और कॉरबारिनो वरायटी के टमाटर में लोगों को इस घातक बीमारी से बचाने की क्षमता है. शोधकर्ताओं ने बताया कि टमाटक के अर्क के इस्तेमाल से कैंसर सेल्स की मुख्य प्रक्रिया प्रभावित होती है, साथ ही उनके स्थानांतरण की गतिविधि भी कम हो जाती है.
इटली के यूनिवर्सिटी ऑफ सिएना के प्रफेसर ऐनटोनियो गियोरडानो ने बताया कि इन नतीजों के बाद हमें इस मामले में अभी आगे और जांच की आवश्यकता है जिससे कैंसर से बचाव में कुछ विशेष पोषक तत्वों के संभावित इस्तेमाल का मूल्यांकन किया जा सके. बता दें कि कैंसर दुनिया का चौथा सबसे कॉमन कैंसर है, इस बीमारी का मुख्य कारण जेनेटिक प्रॉब्लम और हमारा खानपान का तरीका है. टमाटर के बारे में मशहूर है कि यह कैंसर के रिस्क को कम करने में कारगर है.