नई दिल्ली: आज कल पॉर्न देखना आम बात हो गई है. एक समय था जब पॉर्न का नाम लेना भी गुनाह माना जाता था. मगर दुनिया अब बहुत आगे जा चुकी है. लोग भी काफी हाईटेक हो चुके हैं. इस मामले में महिलाएं भी किसी से पीछे नहीं हैं. वेबसाइट के जमाने में पॉर्न काफी आसानी से मिल जाते हैं. मगर इसे लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है.
लोग अब स्मार्टफोन्स पर ही पॉर्न देखना पसंद करते हैं. ऐसा एक शोध में दावा किया गया है. शोध में ये बात सामने आई है कि पॉर्न देखने के मामले में महिलाएं पुरुषों से कहीं भी पीछे नहीं हैं. शोध से इस बात का खुलासा हुआ है कि हर तीन में से एक महिला सप्ताह में कम से कम एक बार पॉर्न जरूर देखती हैं.
एक समाचार पत्र ‘द इंडिपेंडेंट’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय महिला पत्रिका ‘मैरी क्लेयर’ ने एक ऑनलाइन सर्वेक्षण करवाया था. इस सर्वे में ये बात सामने आई है कि 90 प्रतिशत ऑनलाइन और दो-तिहाई महिलाएं अपने फोन पर पॉर्न देखती हैं. इस सर्वे में 3,000 महिलाओं ने भाग लिया था.
शोध में ये बात भी सामने आई है कि 31 फीसदी महिलाओं ने इस बात को स्वीकार किया है कि वे हर सप्ताह पॉर्न देखती हैं. वहीं 30 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि वह महीने में कभी-कभार ही ऐसा करती हैं.
इस सर्वे की सबसे खास बात ये है कि इस शोध में ये बात सामने आई है कि सोमवार के दिन महिलाएं ज्यादा पॉर्न देखना पसंद करती हैं. पसंद ही नहीं, बल्कि ऐसा महिलाएं करती भी हैं. हालांकि, इसके लिए अधिकतर महिलाएं स्मार्टफोन्स का प्रयोग करती हैं और बाद बाकी लैपटॉप और कंप्यूटर का प्रयोग करती हैं.
शोध में ये बात भी आई है कि दुनियाभर से पॉर्नहब पर 72 फीसदी ट्रैफिक स्मार्टफोन्स, टैबलट्स और अन्य मोबाइल डिवाइसेस मोबाइल से आता है. पॉप्युलर पॉर्न वेबसाइट का दावा है कि मोबाइल डिवाइसेज से पॉर्न देखने वाली महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. पॉर्नहब की तरफ से जारी किए गए डेटा के मुताबिक पुरुषों के मुकाबले पॉर्न देखने के मामले में महिलाएं 16 फीसदी आगे हैं