नई दिल्ली: अक्सर लोग कान साफ करने के लिए ईयरबड्स का प्रयोग करते हैं. इससे न सिर्फ कान साफ होता है, बल्कि लोगों को सुकून भी मिलता है. लेकिन अभी हाल ही में जो बात सामने आई है, वो आपके होश उड़ा सकता है. जी हां, अगर आप भी कान साफ करने के लिए ईयरबड्स का प्रयोग करते हैं, तो सावधान हो जाएं.
हाल ही में वैज्ञानिकों ने ये पाया है कि बच्चों के कान साफ करने के लिए ईयरबड्स का प्रयोग करना खतरनाक साबित हो सकता है. इस बच्चे को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.
इसके लिए एक काफी लंबा शोध किया गया. बता दें कि साल 1990 से 2010 तक किये गये शोध में ये बात सामने आई है कि बच्चों के लिए ईयरबड्स का इस्तेमाल खतरनाक होता है. शोध में ये बात सामने आई है कि लोगों में ये गलतफहमी है कि कान को घर में ही साफ करना चाहिए और ईयरबड्स का प्रयोग करना गलत नही होता है.
अमेरिका के नेशनवाइड चिल्ड्रन अस्पताल के ईएनटी डॉक्टर क्रिस के मुताबिक, इयर कैनाल आम तौर पर खुद ही कान में जमी वैक्स की सफाई करते है. ईयरबड्स इस्तेमाल करने से कान में जमा मैल बाहर निकलने की बजाए कान के और अंदर चली जाती है. ऐसा होने से कान के अंदर गंभीर चोटे आने के साथ-साथ कान संबंधी बीमारियां भी हो सकती हैं.
शोध में वैज्ञानिकों ने ये पाया है कि 73 फीसदी कान के अंदर चोट कॉटन बड्स के इस्तेमाल करने के कारण होती हैं. और बच्चों को इससे दस प्रतिशत तक नुकसान पहुंचा है. शोध में ये भी पाया गया कि 77 फीसदी बच्चे खुद ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हुए चोटिल हुए.
इससे कान के बहरापन की भी संभावना बनी रहती है. ईयरबड्स या रूई के जरिए कान की सफाई करने से ये कान में ही कभी-कभी रह जाते हैं और इससे बहरापन की संभावना बढ़ जाती है. इतना ही नहीं, ईयरबड्स से कान साफ करने से कान की नसों में दिक्कतें आती है.
इसलिए दोस्तों, जितना कम हो सके, उतना इस्तेमाल कीजिए और ज्यादा समस्या हो तो डॉक्टर से परामर्श जरूर लें. क्योंकि कान काफी नाजूक अंग होता है.