शादी करने से पहले अपने पार्टनर से जरूर करें ये सवाल

भारत में शादी को लेकर कई लॉजिक दिए जाते हैं लेकिन अभी तक यही बात साफ हुई है कि शादी के बाद हर इंसान की जिंदगी बदल जाती है. चाहे वह लड़का हो या लड़की हर किसी की लाइफ शादी के बाद बिलकुल बदल जाती है. इसलिए शादी से पहले अपने पार्टनर के सवाल जरूर करें.

Advertisement
शादी करने से पहले अपने पार्टनर से जरूर करें ये सवाल

Admin

  • May 7, 2017 9:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत में शादी को लेकर कई लॉजिक दिए जाते हैं लेकिन अभी तक यही बात साफ हुई है कि शादी के बाद हर इंसान की जिंदगी बदल जाती है. चाहे वह लड़का हो या लड़की हर किसी की लाइफ शादी के बाद बिलकुल बदल जाती है. इसलिए शादी से पहले अपने पार्टनर के सवाल जरूर करें.
 
कई बार हमें कड़ी मेहनत के बावजूद अपनी प्रोफेशनल लाइफ में वो सब नहीं मिलता जो हम वाकई डिर्जव करते हैं. जिसकी वजह से हमारे अंदर निराशा का भाव जागने लगता है. लेकिन हाल ही में हुए एक शोध की मानें तो अगर आप जल्द ही कॉर्पोरेट जगत में सफलता की सीढ़ी चढ़ना चाहते हैं तो आपका पार्टनर इसमें आपकी मदद कर सकता है.वाशिंगटन विश्वविद्यालय के सेंट लुईस में हुए शोध के अनुसार आपके पति या पत्नी का व्यक्तित्व आपकी पेशेवर सफलता के लिए अद्भुत काम कर सकता है.
 
इस शोध में पांच साल तक 5,000 विवाहित जोड़ों पर अध्ययन किया गया. शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के दौरान प्रतिभागियों को कई मनोवैज्ञानिक प्रश्नों के उत्तर देने के लिए कहा. जिसके बाद उनके स्कोर का मूल्यांकन उनके व्यक्तित्व के पांच लक्षणों के आधार पर किया गया. ये पांच लक्षण थे कि ये लोग दिमाग से कितने खुले हुए हैं, कितने बहिर्मुखी हैं, कितने मनोविक्षुब्धता हैं, कितने कर्त्तव्य निष्ठ और कितने ईमानदार हैं.
 
इस अध्ययन में यह पता लगाने का प्रयास किया गया कि क्या वाकई कार्यस्थल पर आपकी तरक्की में आपके पार्टनर का व्यक्तित्व कुछ प्रभाव ड़ालता है या नहीं. शोधकर्ताओं ने इस शोघ में हर व्यक्ति की व्यवसायिक सफलता मापने के लिए तैयार किए गए वार्षिक सर्वेक्षणों पर कड़ी नजर रखी. शोघ के बाद जो निष्कर्ष निकलकर आया वो बेहद चौंकाने वाला रहा.
 
शोध में देखा गया जिस व्यक्ति का पार्टनर कर्त्तव्य निष्ठ और ईमानदार थे. वो अपनी नौकरी से, वेतन वृद्धि और पदोन्नति से काफी संतुष्ट दिखाई दिए. साथ ही उनके कार्यस्थल पर उनकी पदोन्नति की संभावनाएं भी लगातार बनी हुई थी. इस शोध को देखने के बाद यकीनन आपने भी निश्चय कर ही लिया होगा कि व्यवसायिक सफलता पाने के लिए आपको कैसे पार्टनर का चुनाव करना है.    

Tags

Advertisement