Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • शोध में खुलासा, …तो इस वजह से महिलाएं करती हैं अपने पार्टनर से बेवफाई

शोध में खुलासा, …तो इस वजह से महिलाएं करती हैं अपने पार्टनर से बेवफाई

आज के समय में जितनी जल्दी प्यार होता है, उससे कई गुना अधिक तेजी से ब्रेकअप होता है. प्यार की उम्र अब घटती जा रही है. क्योंकि अब वो पहले वाली बात नहीं रही, जब प्यार को एहसास का नाम दिया जाता था. अब प्यार में कपल के बीच मानसिक संतुष्टि के साथ-साथ शारीरिक संतुष्टि भा मायने रखती है.

Advertisement
  • May 3, 2017 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: आज के समय में जितनी जल्दी प्यार होता है, उससे कई गुना अधिक तेजी से ब्रेकअप होता है. प्यार की उम्र अब घटती जा रही है. क्योंकि अब वो पहले वाली बात नहीं रही, जब प्यार को एहसास का नाम दिया जाता था.

अब प्यार में कपल के बीच मानसिक संतुष्टि के साथ-साथ शारीरिक संतुष्टि भा मायने रखती है. आज कल छोटी-मोटी बातों पर रिश्ते खत्म होना आम बात हो गई है. रिश्ते टूटने के मामले में महिलाओँ को ज्यादा जिम्मेादार ठहराया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि महिलाएं सबसे ज्यादा चीट करती हैं. कई शोधों में भी ये बात सामने आई है कि बेवफाई के मामले में महिलाएं आगे होती हैं.

मगर क्या आपने कभी इसकी वजह जानने की कोशिश की. क्या आपने कभी इस बात पर सोचा कि आखिर महिलाएं बेवफा क्यों हो जाती है. आखिर क्यों आपके साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाली आपकी पार्टनर आपके साथ चीट कर देती है? दरअसल, महिलाओँ को लेकर ऐसी कई बातें हैं, जो अब शोध में सामने आई है. 
 
हाल ही में हुए एक शोध में ये बात सामने आई है कि जो महिलाएं अपने पार्टनर के साथ सेक्स के वक्त अक्सर ऑर्गेज़्म फील करने की बात स्वीकारती हैं, उनमें बेवफाई करने की संभावना सबसे अधिक होती है. इसमें ये भी कहा गया है कि जो महिलाएं ऑर्गेज्म की बात करती हैं, उनके अपने पार्टनर से अच्छे संबंध नहीं होते. 
 
शोध में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि सेक्सुअल रिलेशन कपल के रिलेशन में काफी मायने रखता है. जब महिला पार्टनर अपने पुरुष पार्टनर से संतुष्ट नहीं हो पाती है, तो उसमें दूसरे मर्द के प्रति आकर्षण बढ़ने लगता है. इस शोध को महिला और पुरुष दोनों के बीच किया गया है. 
 
शोध में ये बात भी सामने आई है कि जो महिलाएं कभी-कभी ऑर्गेज्म की बातें स्वीकारती हैं, उनमें बेवफाई या चीट करने की संभावन न बहुत कम होती है. शोध में महिला पार्टनर के चीट के लिए पुरुष पार्टनर को ही जिम्मेदार ठहराया गया है. शोध में ये बात सामने आई है कि जो पुरुष पार्टनर अपनी पार्टनर को सेक्सुअली या मेंटली खुश नहीं रख पाता, उसके साथ बेवफाई की संभावना बढ़ जाती है. 
 
इसलिए दोस्तों, इस बात का अपने लव लाइफ में खासा ध्यान रखना, वरना……

Tags

Advertisement