शॉपिंग की शौकीन लड़कियों की बल्ले-बल्ले, दिल्ली में आ रहा है वर्चुअल ट्रॉयल रूम

शॉपिंग को लेकर हर लड़की में क्रेज होता है. हर लड़की शॉपिंग के दौरान कपड़ो के शोरूम में जाते ही कोई गलती करना नहीं चाहती इसके लिए वह हर कपड़े को ट्राई करके देखना चाहती हैं. लेकिन कई बार इतनी मेहनत करने के बाद भी आप अपने पसंदीदा ड्रेस लेकर घर जाते हैं तब भी आपके मन में ये मलाल रह ही जाती है कि शायद वह ड्रेस ट्राई कर लेती तो ज्यादा अच्छा होता.

Advertisement
शॉपिंग की शौकीन लड़कियों की बल्ले-बल्ले, दिल्ली में आ रहा है वर्चुअल ट्रॉयल रूम

Admin

  • April 27, 2017 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: शॉपिंग को लेकर हर लड़की में क्रेज होता है. हर लड़की शॉपिंग के दौरान कपड़ो के शोरूम में जाते ही कोई गलती करना नहीं चाहती इसके लिए वह हर कपड़े को ट्राई करके देखना चाहती हैं. लेकिन कई बार इतनी मेहनत करने के बाद भी आप अपने पसंदीदा ड्रेस लेकर घर जाते है. तब भी आपके मन में ये मलाल रह ही जाती है कि शायद वह ड्रेस ट्राई कर लेती तो ज्यादा अच्छा होता.
 
 
इन्ही सब प्रॉब्लम्स से दिल्ली वाली लड़कियों को छूटकारा मिलने वाला है. क्योंकि ‘द ललित’ होटल 29 अप्रैल को दिल्ली में वर्चुअल ट्रॉयल रूम ‘द बेस्ट प्राइश’ शो नाम की प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रही है. जिसमें ‘वर्चुअल ट्रॉयल रूम’ तकनीक का प्रदर्शन होगा. जिसकी मदद से आप जान सकेंगे कि जिस ड्रेस को आप खरीदना चाह रहे हैं और वह आपके ऊपर कैसी लगेगी.
 
आप उस ड्रेस में कैसे दिखेंगे. इस तरीके से आप अपने 3-डी फोटो पर कपड़े पहने दिखाई देंगे. अपने शरीर के आकार का ब्योरा सही देने पर कस्टमर को आसानी से पता चल सकेगा कि उस पर कपड़ा कैसा दिखेगा. कंपनी का दावा है कि अन्य ई-कामर्स साइट के विपरीत व्यक्ति खुद को वह ड्रेस पहना हुआ महसूस करेगा.
 
इस तरीके से आप बार-बार ट्रॉयल रूम के चक्कर नहीं लगाएंगे. इस तकनीक की प्रदर्शनी 29 तारीख को ‘ललित होटल’ में होने जा रही है. यहां पर आसानी से सुबह के 9 बजे से लेकर रात 8 बजे तक आप इस इसका फर्स्ट ट्रॉयल को देख सकते हैं.
 

Tags

Advertisement