क्या आप जानते हैं कि उंगलियां चटकाने पर आवाज क्यों आती है?

हम सभी की आदत होती है उंगलियां चटकाने की. कुछ लोगों को तो इसकी आवाज इतनी अच्छी लगती है कि वो बार-बार उंगलियां चटकाते रहते हैं. हालांकि, कई बार बड़े-बुजुर्ग उंगलियां चटकाने के लिए मना भी करते हैं. अगर आप भी उंगिलयों को चटकाते हैं, तो आपको पता होगा ही कि आखिर इससे आवाज क्यों आती है? क्या आपको नहीं पता? अगर आपको नहीं पता, तो इस खबर को जरूर पढ़ें.

Advertisement
क्या आप जानते हैं कि उंगलियां चटकाने पर आवाज क्यों आती है?

Admin

  • April 26, 2017 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: हम सभी की आदत होती है उंगलियां चटकाने की. कुछ लोगों को तो इसकी आवाज इतनी अच्छी लगती है कि वो बार-बार उंगलियां चटकाते रहते हैं. हालांकि, कई बार बड़े-बुजुर्ग उंगलियां चटकाने के लिए मना भी करते हैं. अगर आप भी उंगिलयों को चटकाते हैं, तो आपको पता होगा ही कि आखिर इससे आवाज क्यों आती है? क्या आपको नहीं पता? अगर आपको नहीं पता, तो इस खबर को जरूर पढ़ें.

हाल ही में हुए एक सर्वे में ये बात सामने आई है कि करीब 25 से 54 फीसदी लोगों में उंगलियां चटकाने की आदत होती है. हालांकि, ये आदत महिलाओँ में कम और पुरुषों में ज्यादा होता है. लेकिन आज हम ये जानने की कोशिश करेंगे कि आखइर उंगलियों को चटकाने से आवाज क्यों आती है?
 
दरअसल, जब हम उंगलियां चटकाते हैं, तो उंगलिया चटकाने के बाद जब हड्डियां वापस से अपनी जगह पर पहुंचती हैं, तब आवाज आती है. दरअसल हमारे हड्डियों के जोड़ों में सानोवियल फ्लड नामक लुब्रीकेंट पाया जाता है, जो हड्डियों के बीच ग्रीस का काम करता है. इन्हें आपस में रगड़ खाने से रोकता है.
 
जोड़ों पर दबाव के कम होने से इस विशेष प्रकार के द्रव में मौजूद गैस जैसे कार्बन डाई आक्साइड नए बने खाली स्थान को भरने का काम करती है और ऐसे में द्रव में बुलबुले बन जाते हैं. जब हम जोड़ों को काफी अधिक खींचते हैं, तो दबाव कम होने से यह बुलबुले फूट जाते हैं, जिसके कारण हड्डी चटकने की आवाज आती है.
 
हालांकि, कई शोधों में ये बात भी सामने आ चुकी है कि उंगलियों को चटकाने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.  

Tags

Advertisement