नई दिल्ली: आजकल युवाओं में पॉर्न देखने का क्रेज काफी बढ़ गया है. काल्पनिक सुख के लिए पॉर्न को सबसे ज्यादा देखा जाता है, मगर इस खबर को पढ़ने के बाद आप पॉर्न देखने से पहले एक बार नहीं, बल्कि हजार बार सोचेंगे. इसलिए दोस्तों, अगर आप भी पॉर्न मूवी देखने में दिलचस्पी रखते हैं, तो सावधान हो जाएं, नहीं तो पॉर्न आपकी लव लाइफ को बर्बाद कर सकता है.
दरअसल, हाल ही में हुए एक शोध में ये बात सामने आई है कि जो लोग पॉर्न देखने में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं या फिर जो खूब पॉर्न देखते हैं, उनके लाइफ से रोमांस शब्द गायब हो जाता है. शोध में ये बात सामने आई है कि पॉर्न देखने वाले इंसान के अंदर रोमांस नहीं होता और न ही उसे गर्लफ्रेंड के साथ डेट्स पर जाना पसंद होता है. पॉर्न के कारण उसे कभी रोमांस की जरूरत ही महसूस नहीं होती.
शोध में भी बताया गया है कि उस इंसान के लिए यह स्थिति और भी खराब तब हो सकती है, जब उसे खुद पता हो कि उसे डेट्स पर जाने से ज्यादा सुख पॉर्न देखने से ही मिलता है. इतना ही नहीं, जो लोग पॉर्न देखते हैं, उसका कॉन्फिडेंस लेवल भी धीरे-धीरे खत्म होने लगता है. जो लोग पॉर्न देखते है, वो अपनी पार्टनर को अटेंशन भी नहीं दे पाते हैं. जिसके कारण उनकी पार्टनर से रिश्ते सहज नहीं रह जाते. आश्चर्य की बात ये है कि इससे रिलेशन भी टूट जाते हैं.
आपको बता दें कि इस शोध में करीब 350 पुरुष और 336 महिलाओं को शामिल गिया गया था. इसे शोद को जर्नल ऑफ सेक्स रिसर्च में प्रकाशित किया गया है. इसमें ये भी कहा गया है कि जिसे इसकी लत लग जाती है, वो चाहकर भी पॉर्न के लत से बच नहीं पाता.
शोध में इस बात को भी बताया गया है कि जो ये जानते हुए भी कि पॉर्न देखना गलत है, तब भी वो पॉर्न देखने से नहीं रोक पाता, तो यह उसके और उसके लव लाइफ के लिए काफी खतरनाक हो जाता है. इससे इंसान अवसाद में चला जाता है और उसके रिश्ते टूटने की स्थिति बन जाती है. क्योंकि जो रोमांस और रोमांच पार्टनर के साथ दिखाना चाहिए, वो इंसान नहीं दिखा पाता, जो पॉर्न देखता है.
इसलिए दोस्तों, अगर आप भी इसके शिकार हैं, तो जल्द अपने आप पर नियंत्रण रखें और अपने रिलेशन को टूटने से बचाएं.